भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। वनडे सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि छह साल में भारत का जिम्बाब्वे का यह पहला दौरा है। वहीं केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। जिम्बाब्वे ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। भारत इनको हल्के में नहीं लेना चाहेगा।
हेड टू हेड: IND vs ZIM
भारत और जिम्बाब्वे का आमना-सामना वनडे मैचों में अभी तक 63 बार हुआ है। इस दौरान भारत ने अपना दबदबा दिखाया है। उन्होंने 51 मैच जीते है और वहीं जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 10 मैच ही जीत पायी है।
वहीं 2 मैच टाई पर छूटे है। विशेष रूप से भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पिछले लगातार 12 वनडे मैच जीते हैं। उनको आखिरी हार 2010 में श्रीलंका की त्रिकोणीय सीरीज के दौरान मिली थी।
इसके अलावा, भारत ने आखिरी बार 2016 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया। उन्होंने 3-0 से वनडे और 2-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की थी।
टीम न्यूज: IND vs ZIM
भारत (IND)
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी की निगाहें भारतीय कप्तान केएल राहुल पर होगी जो चोट की वजह से लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है।
राहुल इस सीरीज से अपनी पुरानी लय में वापस लौटना चाहेंगे। ये सीरीज उनकी एशिया कप की तैयारी को बेहतर बनाएगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनके साथ शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।
वहीं शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, ईशान किशन और संजू सैमसन बड़ी पारियां खेलने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम जीत हासिल कर पाए।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उसकी जिम्मेदारी अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज पर होगी।
दीपक चाहर भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। ऐसे में वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे (ZIM)
वहीं बांग्लादेश को हराने के बाद मेजबान टीम इस समय आत्मविश्वास से भरी हुई है। टीम के लिए सिकंदर रजा, चकाबवा और केइया टीम के लिए बल्ले से एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे ताकि भारत जैसी मजबूत टीम को हरा सके।
हालांकि बल्लेबाजी के मुकाबले जिम्बाब्वे की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करने की पूरी कोशिश करेंगे।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान, विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
IND vs ZIM मैच डिटेल्स
स्थान: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दिनांक और समय: 18 अगस्त दोपहर 12:45 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs ZIM
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित है। पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त सीम और उछाल मिलने की संभावना है।
बड़ी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को बड़े रनों के लिए पसीना बहाना पड़ सकता हैं। पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 231 रन है और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीमों को इस पिच पर ज्यादा सफलता मिली है।