आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 27 रनों से मात देकर चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
फाइनल में चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
इसके जवाब में केकेआर अच्छी शुरुआत बावजूद नौ विकेट पर 165 रन ही बना पायी। पिछले आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे।
बल्लेबाज़ी ने भी चौकों- छक्कों की बरसात दिखाई तो वही गेंदबाज़ों ने भी बड़ी चुतराई से विकेट हासिल किये। किसी मैच में गेंदबाज़ हावी हुए तो किसी मैच में बल्लेबाज़ हावी हुए थे।
तो चलिए आज हम आपको आईपीएल 2021 जिसका पहला चरण भारत में और दूसरा चरण यूएई में हुआ था, उसमें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों के बारे बताएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।
ऋतुराज गायकवाड़ इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आये और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ फाइनल मैच में उन्होंने 32 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर की।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े और साथ ही साथ इस टूर्नामेंट में उन्होंने 23 छक्के भी लगाए।
इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ नाबाद 101 रन रहा, जिसके लिए उन्होंने उन्होंने सिर्फ़ 60 गेंदे खेली।
फाफ डु प्लेसिस
आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर आते है। उन्होंने फाइनल मैच में भी कोलकाता के ख़िलाफ़ 59 गेंदों में 86 रन की पारी खेली।
उन्होंने इस सीज़न में 16 मैच खेले और 138.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाये और वो सिर्फ़ ऋतुराज गायकवाड़ से मात्र 3 रन पीछे रह गए।
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी ने इस सीज़न में 6 फिफ्टी लगाई और गायकवाड़ के बराबर ही 23 छक्के जड़े। उनका हाईएस्ट स्कोर इस सीज़न में 60 गेंदों में 95 रन रहा जोकि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ बनाया था।
केएल राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। पंजाब किंग्स इस सीज़न में छठे इस स्थान पर रही और प्लेऑफ में इसलिए नहीं पहुंच पायी क्योंकि टीम कप्तान राहुल पर ज़्यादा निर्भर थी।
केएल राहुल की टीम तो इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन बल्ले से राहुल ने इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 138.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 626 रन बनाये और साथ ही साथ 6 फिफ्टी भी लगाई।
इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 30 छक्के लगाए। आईपीएल 2021 में उनका हाईएस्ट स्कोर 42 गेंदों में 98 रन चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ आया।
शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स का यह सलामी बल्लेबाज़ इस सीज़न में भी अच्छी फॉर्म में नज़र आया। हालांकि धवन को क्वालीफायर 2 में कोलकाता के ख़िलाफ़ धीमी बल्लेबाज़ी के लिए ट्रोल भी किया गया।
शिखर धवन ने इस सीज़न में 16 मैचों में 124.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 587 रन बनाये। इस सीज़न में 16 छक्के लगाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज़ ने 3 फिफ्टी भी जड़ी है।
साथ ही साथ धवन का हाईएस्ट स्कोर इस सीज़न में पंजाब किंग्स ख़िलाफ़ 49 गेंदों में 92 रन रहा। तो इस तरह से ज़्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे नंबर पर आते है।
ग्लेन मैक्सवेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बल्लेबाज़ को 14.25 Crore में अपनी टीम में शामिल किया और वो इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। जहां उनका प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा।
जैसे ही वो बैंगलोर की टीम में आये उनके बल्ले से भी रन निकलने लगे। ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीज़न में बैंगलोर की तरफ़ से 15 मैचों में 144.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाये।
वह आईपीएल 2021 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। मैक्सवेल ने इस सीज़न में 6 फिफ्टी लगाई और साथ ही साथ 21 गगनचुंबी छक्के लगाए। मैक्सवेल का हाईएस्ट स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 49 गेंदों में 78 रन है।