चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन हराकर चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और अब इस टूर्नामेंट के ख़त्म हो जानें के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बुखार चढ़ धीरे-धीरे चढ़ रहा है।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम चौथे और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही बाहर हो गयी थी। जहां दिल्ली की टीम ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था।
वही बैंगलोर की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है जिसमें विराट और पंत वीडियो कॉल पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आपस में बातचीत कर रहे है।
इसमें विराट पंत से कहते है कि माही भाई के बाद हमें कोई अच्छा विकेटकीपर नहीं मिला।
जो यह वीडियो दिखाई जा रही है उसमे विराट पंत से कहते दिखाई दे रहे है कि टी20 में छक्के ही मैच जिता पाते हैं, जिस पर पंत उनका जवाब देते हुए कहते कि भइया टेंशन मत लो, रोज प्रैक्टिस कर रहा हूं।
ऋषभ पंत इसके बाद विराट को पिछला वर्ल्ड कप जीत की याद दिलाते है और कहते है कि पिछले वर्ल्ड कप भी एक विकेटकीपर ने ही छक्का मारकर जिताया था। जिस पर विराट कोहली, पंत की टांग खींचते है और कहते है कि माही भाई के बाद ऐसा कीपर आजतक हमें मिल ही नहीं पाया।
इसके जवाब में पंत कहते है कि भइया मैं हूं ना आपका कीपर। विराट तुरंत पलटवार करते हुए उनसे कहते है कीपर्स तो मेरे पास और भी हैं, देखेंगे कि वॉर्म-अप में कौन खेलेगा।
भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगी। दोनों इस पहले इस टी 20 वर्ल्ड कप में आपस में 5 बार भिड़ चुके है और पांचों ही बार भारत ने मैच जीते है।
भारत अपना पहला वॉर्म-अप मैच 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ खेलगी और एक और वॉर्म-अप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगी।