रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन शानदार है। इस बात का अंदाजा उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता हैं।
वनडे में वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगा रखे है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर काबिज है।
वहीं जब से उन्होंने विराट कोहली के बाद फुलटाइम भारत की कप्तानी का जिम्मा संभाला है तबसे भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनकी कप्तानी में भारत अभी तक कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भी भारत ने घर और बाहर दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। कोहली ने बतौर कप्तान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे, जिन्हें रोहित शर्मा के लिए कप्तान के तौर पर तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।
तो आज हम आपको भारत के कप्तान के रूप में विराट कोहली के उन 3 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें रोहित शर्मा के लिए तोड़ पाना लगभग असंभव है।
1. भारत के कप्तान के रूप में टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
विराट कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट में साल 2016 से 2019 के बीच में 7 दोहरे शतक बनाए थे। वहीं रोहित ने 2019 में कोहली की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
रोहित की उम्र इस समय 35 साल है और ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में रोहित के लिए कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन सा नजर आता हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले और 46.13 के औसत की मदद से 3137 रन अपने खाते में जोड़े है। रोहित के नाम टेस्ट में 8 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है।
विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 49.53 के औसत से 8074 रन बनाये है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. भारत के कप्तान के रूप में वनडे में बनाये है सबसे ज्यादा रन
रोहित ने 2013 में जब से सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना शुरू किया था तबसे उनके प्रदर्शन पर निखार आया है। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है।
आज के समय में रोहित सीमित ओवरों की क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। हालांकि बतौर कप्तान रोहित विराट के वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाए ये बहुत मुश्किल है।
कोहली ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 95 मैच खेले है और 72.65 की शानदार औसत की मदद से 5449 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
वहीं वर्त्तमान भारतीय कप्तान रोहित के नाम फिलहाल एक हजार रन भी दर्ज नहीं हैं। उनकी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना मील के पत्थर को पार करने जैसा होगा।
3. भारत के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
विराट कोहली 2014 में पहली बार भारतीय टीम के कप्तान बने थे। कोहली ने 8 सालों तक टीम की कमान संभाली और इस दौरान टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 मैच खेले है जिसमें से 40 में जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 11 मैच ड्रा हो गए है।
वहीं रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले है और दोनों में भारत को जीत का स्वाद चखने को मिला है। 35 वर्षीय रोहित के लिए कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव सा लगता हैं।