टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले महीने अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम उल्टी गंगा बहाते हुए ऑस्ट्रेलिया में जाकर नहीं खेल रही है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत मे बुला कर अपनी तैयारी कर रही है। ताकि भारतीय पिच पर लचर फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज कुछ रन बना दे और कहा जा सके कि उनका चयन सही था।
वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे है जिन्हें चुना जाना चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तो आज हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुना जाना चाहिए था लेकिन उन्हें नहीं चुना गया।
1. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में एक धमाकेदार अर्धशतक बनाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वो इस प्रारूप में भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 14 पारियों में 142.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 449 रन बनाये थे।
हालांकि उनको एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसके बाद उनको वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया गया।
2. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने अपने मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह चहल की तरह मार नहीं खाते हैं।
बेहद कम उम्र में बिना दबाव के उनके प्रदर्शन करने की क्षमता ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी तारीफ दिलाई। दाएं और बाएं हाथ दोनों बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। एशिया कप में अच्छा करने के बाद भी उनका चयन न होना भारत का दुर्भाग्य ही है।
3. कुलदीप यादव
चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान भारतीय टीम में वापसी की।
उन्होंने 5वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। आईपीएल में भी वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।
इस तरह उन्होंने शानदार वापसी करके दिखाई। उनको एशिया कप में मौका देेेकर और परखना बनता था। पर ना तो उनको एशिया कप टीम में जगह मिली ना ही विश्व कप में।
कुलदीप के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 25 मैच खेले है और 6.89 के इकॉनमी रेट की मदद से 44 विकेट अपने नाम किये है।