रोहित शर्मा मौजूदा दौर के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह पिछले आठ से नौ सालों में शानदार रहे हैं और विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं।
2013 में रोहित न पहली बार ओपनिंग की और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित ने भारत के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने क्रिकेट फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। हालांकि इस दौरान ऐसे कई मौके आये हैं जहां मुंबई के बल्लेबाज ने मैदान पर अपना आपा खो दिया है।
यह बात कुछ लोगों को चौंका सकती है लेकिन रोहित कई बार पिच पर अपना आपा खो चुके हैं। इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 मौको के बारे में बताएंगे जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आप खोया।
4) चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा ने कहे अपशब्द
अक्टूबर 2019 में विजाग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में रोहित पहली बार ओपनिंग कर रहे थे। उन्होंने दोनों ही पारियों में शतक बनाया तह।
इस दौरान उन्होंने भारत की दूसरी पारी के 26वें ओवर में कवर पॉइंट पर शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन नॉन स्ट्राइकर पर खड़े चेतेश्वर पुजारा ने इंकार कर दिया। इसी वजह से रोहित ने गुस्सा होकर पुजारा को अपशब्द कहे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 46.13 के औसत की मदद से 3137 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक लगाए है।
3) ऋषभ पंत को दी गाली
2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को गाली देते हुए नजर आएं थे और उनकी यह चीज स्टंप माइक में कैद हो गयी थी।
रोहित ने उन्हें गाली इसलिए दी थी क्योंकि ऋषभ ने वेस्टइंडीज पारी के 33वें ओवर में गलत थ्रो दी थी। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।
रोहित के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक खेले 233 मैचों में 48.58 की औसत से 9376 रन बनाये है। रोहित के नाम वनडे में 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है।
2) नवदीप सैनी पर गुस्सा हुए रोहित शर्मा
2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उस समय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली किसी वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और उनकी जगह रोहित ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था।
इस दौरान वो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर गुस्सा हो गए थे। तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे।
वहीं पारी का 12वां करने आये सैनी की लगातार दो गेंदों पर चौके लग गए थे। इस वजह से रोहित को उन पर काफी गुस्सा आ गया था और इसी वजह से उन्होंने नवदीप को दिमाग इस्तेमाल करने के लिए कहा था।
रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 132 मैचों में 140.27 के स्ट्राइक रेट और 31.7 के औसत की मदद से 3487 रन अपने खाते में जोड़े है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।
1) रोहित शर्मा को आया मुस्तफिजुर रहमान पर काफी गुस्सा
2015 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले में, रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर काफी गुस्सा हो गए थे। मुस्तफिजुर का यह डेब्यू मैच था।
इस मैच में रोहित जब मुस्तफिजुर के ओवर में सिंगल ले रहे थे तब बांग्लादेश का यह खिलाड़ी उनसे टकरा गया। उन्होंने मुस्तफिजुर को फिर से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।
अपने डेब्यू मैच में ही बांग्लादेश के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम किये थे और 79 रन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।