एशिया कप 2022 की शुरुआत यूएई में 27 अगस्त से अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच के साथ शुरू होने जा रही है। भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा।
हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों का टीम में चुना जाना तय था लेकिन वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका चुना जाना मुश्किल था।
हालांकि उन्हें एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके एशिया कप में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी फिर भी चुने गए।
3) दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में दाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सफल रहे है। वह आईपीएल 2022 के बाद से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम का नियमित हिस्सा रहे है।
इस दौरान कार्तिक कंसिस्टेंसी से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। ऐसे में जब एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में बीसीसीआई ने उन्हें चुना तो हैरानी हुई है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 47 मैच खेले है और 140.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 591 रन बनाये है।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। वहीं उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है जो यूएई में काम आ सकता हैं।
कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 229 मैच खेले है और 132.65 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4376 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 20 अर्धशतक दर्ज है।
2) रविचंद्रन अश्विन
एशिया कप 2022 के लिए अश्विन को टीम में चुना जाएगा इसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी लेकिन उन्हें चुना गया है। अश्विन 2021 के बाद से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे है।
वहीं भारतीय टीम में इस दिग्गज स्पिनर की वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हुई थी। एशिया कप 2022 में उनका टीम में चुना जाना थोड़ा हैरान कर देने वाला है।
अश्विन का टीम में होना इस बात की ओर संकेत करता है कि वो वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की योजनाओं में शामिल है। अश्विन इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना पाते है या नहीं ये आने वाला समय बताएगा।
दाएं हाथ के स्पिनर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 54 मैच खेले है और 6.79 के इकॉनमी रेट की मदद से 64 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
1) आवेश खान
किसी को भी उम्मीद नहीं थी की दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज को एशिया कप 2022 की टीम में चुना जाएगा क्योंकि पिछले कुछ समय से वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
ऐसे में एशिया कप 2022 की टीम में आवेश खान का चुना जाना हैरान कर देना वाला है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद शमी को चुना जा सकता था।
आवेश खान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच खेले है और 8.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।