वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कायरन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो 543 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर और शोएब मलिक 472 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है।
पोलार्ड ने अपना 600वां मैच द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ लंदन स्पिरिट के लिए खेला। इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली।
34 off 11 balls💥
A superb cameo from Kieron Pollard 👏#LoveLords | #TheHundred pic.twitter.com/3XnMzK4TqF
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) August 8, 2022
पोलार्ड ने जुलाई 2006 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। हैदराबाद में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 2009 में चैंपियंस लीग टी20 में खेली गयी पारी उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई।
पोलार्ड ने 18 गेंदों में नाबाद 54 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। कुछ ही समय बाद, उन्होंने मुंबई इंडियंस से $750,000 का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
इस प्राइस टैग की वजह से पोलार्ड ने टी20 प्रारूप को अधिक गंभीरता से लेने शुरू कर दिया। दुनिया भर की टी20 लीग में जैसे-जैसे उनकी मांग बढ़ी, पोलार्ड को कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़े।
2010 में, उन्होंने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें ग्लोबल टी20 लीग में खेलना था। अगस्त 2022 तक, पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में निम्नलिखित टीमों को रिप्रेजेंट किया है।
एडिलेड स्ट्राइकर्स, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, केप कोबरा, ढाका डायनामाइट्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स, लंदन स्पिरिट, मेलबर्न रेनेगेड्स, मुल्तान सुल्तान्स
मुंबई इंडियंस, पेशावर जाल्मी, समरसेट, साउथ ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया स्टार्स, स्टैनफोर्ड सुपरस्टार्स, सरे, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, वेस्टइंडीज।
अप्रैल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आईपीएल 2022 में की गयी उनकी घोषणा से सभी हैरान हो गए थे।
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे मैच खेले है और 26.02 के औसत की मदद से 2706 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 55 विकेट लिए है।
दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 135.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1569 रन बनाये है।
टी20 इंटरनेशनल में पोलार्ड के नाम 6 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं पोलार्ड ने जो 600 टी20 मैच खेले है और 151.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 11723 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 56 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 8.21 के इकॉनमी रेट की मदद से 309 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।