वो एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के साथ हो रही है। इसके बाद अगले दिन भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा।
फैंस इस मैच का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इन दोनों टीमों की भिड़ंत जब पिछले बार 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारत इस हार का बदला लेने के लिए बेकरार होगा। अब भारत सफल हो पाएगा या नहीं ये तो 28 अगस्त को पता चल जाएगा जब ये दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी।
वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जो एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम हो सकते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1) श्रेयस अय्यर
एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर जगह बनाने से चूक सकते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है।
हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब ये पारी उन्हें एशिया कप की भारतीय टीम में जगह बनाने में कितना मदद करेगी।
ये देखना दिलचस्प रहेगा। वहीं श्रेयस को दीपका हुड्डा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी कड़ी टक्कर दे रहे है। एशिया कप के लिए विराट कोहली और केएल राहुल वापसी करेंगे तो श्रेयस का टीम में चुना जाना मुश्किल है।
श्रेयस के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 136.65 के स्ट्राइक रेट और 33.19 के औसत की मदद से 1029 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
2) आवेश खान
युवा तेज गेंदबाज आवेश भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
इस दौरान दाएं हाथ का तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए भी तरसते हुए दिखाई दिए है। ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें अगर एशिया कप 2022 के लिए टीम में नहीं चुनता है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए।
आवेश खान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.68 के इकॉनमी रेट के साथ 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस चीज को भी ध्यान में रखते हुए आवेश का एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में चुना जाना मुश्किल है।
3) रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को जब भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 2.4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और टीम को 88 रन से जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी। इस बात में कोई शक नहीं है कि युजवेंद्र चहल एशिया कप में लीड स्पिनर होंगे।
वहीं अश्विन और कुलदीप ने टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें काफी अनुभव भी है। इसी वजह से बिश्नोई को एशिया कप टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता हैं।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 7.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट चटकाने में सफल रहे है।