भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया था। ये जीत उन्हें 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा।
भारत एशिया कप में अपना पहला मैच 28 अगस्त को अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वहीं जब ये दोनों टीमें पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
भारत और अन्य टीमों के लिए भी, एशिया कप टीम काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी करने के लिए अच्छा मंच होगा। इस एशिया कप में कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे है।
एशिया कप इस साल टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। तो आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
1. विराट कोहली
भारत की एशिया कप 2022 की टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
वो आखिरी बार जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से वो ब्रेक पर चल रहे है। उन्हें 18 अगस्त से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी आराम दिया गया है।
वो एशिया कप में एक बार फिर से अपनी पसंदीदा जगह नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई देंगे। विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 99 मैच खेले है और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाये है।
इस फॉर्मेट में उनके नाम 30 अर्धशतक दर्ज है। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94 रन है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
2. केएल राहुल
आईपीएल 2022 के बाद से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण घर पर हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।
राहुल इसके बाद संक्रमित हो गए जिस वजह से वो वेस्टइंडीज के दौरे पर और जिम्बाब्वे के दौरे पर भी नहीं जा पाएंगे। हालांकि वो अब फिट हो गए है और एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 142.49 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1831 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। इस दौरान राहुल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 110 रन है जो उन्होंने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
3. दीपक चाहर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
दीपक इसके बाद चोटिल हो गए और क्रिकेट के मैदान से काफी दूर है। अब इस तेज गेंदबाज को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में चुना गया है जहां वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के लिए चुनी जानें वाली टीम के लिए अपनी प्रबल दावेदारी ठोकेंगे।
दीपक बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं और इसकी झलक उन्होंने कई बार दिखाई है। दीपक चाहर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 20 मैच खेले है और 8.27 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए है।