क्रिकेट के इतिहास में तीनों प्रारूपों में वनडे में अपनी खास जगह बनाई है। दुनियाभर में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी भी ऐसे रहे है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा वनडे में रन बनाने के मामलें में पूर्व भारतीय भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काबिज है।
वहीं पिछले कुछ सालों में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा किया है। तो आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने पिछले 5 सालों में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
(नोट: यह रिकॉर्ड 6 अगस्त 2017 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच तक के है)
1. विराट कोहली
विराट कोहली भले ही इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हो लेकिन पिछले 5 सालों में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 73 मैच खेले है और 64.87 के शानदार औसत की मदद से 4087 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
वहीं पिछले 5 सालों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 शतक और 21 अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 160 रन है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2018 में बनाया था।
2. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान का टेस्ट के मुकाबले वनडे में ज्यादा अच्छा रिकॉर्ड है और इस बात का अंदाजा आप उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। वनडे में रोहित ऐसे इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने 3 दोहरे शतक लगा रखे है।
रोहित ने पिछले 5 सालों में भारत को 75 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 60.63 के शानदार औसत की मदद से 3941 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है।
वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 208(153) रन रहा है जो उन्होंने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ लगाया था। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने यह मैच 141 रन के विशाल अंतर से जीत लिया।
3. शिखर धवन
भारत के लिए वनडे में पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
वो भारत के लिए इस समय सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते है। उन्होंने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 69 मैच खेले है और 47.60 के औसत के साथ 2904 रन बनाये है। वहीं यह खब्बू बल्लेबाज 7 शतक और 16 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहा है।
इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 143 रन है जो उन्होंने 10 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत यह मैच 4 विकेट से हार गया था।
4. केएल राहुल
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर केएल राहुल ने अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल की है। वो पिछले काफी समय से चोट और संक्रमित होने की वजह से मैदान से दूर है।
हालांकि उन्होंने पिछले 5 सालों में वनडे में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने भारत को पिछले 5 सालों में 36 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 45.61 के औसत की मदद से 1414 रन बनाये है।
राहुल ने पिछले 5 सालों में 4 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां भी खेलकर दिखाई है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 112 रन रहा है जो उन्होंने 11 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले वनडे मैच में बनाया था।
5. एम एस धोनी
एम एस धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेले थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो वापसी करेंगे लेकिन उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
2019 में आखिरी वनडे मैच खेलने के बावजूद वो इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। उन्होंने भारत के लिए 2017 से लेकर 2019 तक 54 मैच खेले थे और 45.60 के औसत से 1277 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए है।