भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा (अमेरिका) में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत चौथे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगा।
वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात की जाये तो वो चौथे मैच को जीतना चाहेंगी ताकि सीरीज को बराबरी पर लाया। इसके लिए निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अब ये देखना दिलचस्प रहने वाला है कि भारत एक और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतेगा या वेस्टइंडीज बराबरी करने में कामयाब हो जाएगा।
हेड टू हेड: IND vs WI
दोनों टीमों के बीच अभी तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भिड़ंत हुई है। इन मैचों में भारतीय टीम 15 में जीत हासिल करने में वहीं वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल कर पायी है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
टीम न्यूज: IND vs WI
भारत (IND)
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हराकर अपनी लगातार पांचवीं सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा।
चौथे मैच में रन बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पर होगी। यादव ने पिछले मैच में 44 गेंद में 76 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज में अभी तक खराब प्रदर्शन किया है। वो चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान देना चाहेंगे।
फार्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। इस चीज में उनके साथ अर्शदीप सिंह देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं आवेश खान को मैनेजमेंट एक और मौका देना चाहेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज (WI)
बल्लेबाजी के लिहाज से काइल मेयर्स इस साल टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए 73 रन की पारी खेली थी।
वहीं अन्य सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। इन दोनों पर एक बार फिर से वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
इस सीरीज में कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से रन नहीं निकले है। वो चौथे मैच में टीम के लिए एक अच्छी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे।
तेज गेंदबाज जेसन होल्डर और ओबेद मैकॉय पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होंगी और इसमें उनका साथ स्पिनर अकील होसेन देंगे।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।
IND vs WI मैच डिटेल्स
स्थान: सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा
दिनांक और समय: 6 अगस्त रात 8:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड
पिच रिपोर्ट: IND vs WI
यह बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच है। इस पिच पर पहली पारी में औसतन स्कोर 160 है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 में से नौ टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।