चेन्नई सुपर किंग्स ने आज रात खेले गए आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। मैच एक समय तक CSK के हाथ से फिसलता जा रहा था लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अहम समय पर एक ही ओवर में दो विकेट लेकर CSK की वापसी कराई।
उन्होंने पहले अर्धशतक लगा चुके और खतरनाक दिख रहे वेंकटेश अय्यर को आउट किया और उसके बाद नितीश राणा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। पहले दो विकेट गिरने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स मैच में वापसी नहीं कर सकी।
एक समय तक केकेआर 91 रन पर बिना विकेट के खेल रही थी लेकिन अगली 35 गेंदो में 34 रन बना कर उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए। चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने ,वहीं जोश हेजलवुड और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक एक विकेट मिला।
जब गेंदबाजो की पिटाई हो रही थी तब पॉवरप्ले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने महत्वपूर्ण समय पर गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों में केवल 8 रन दिए। हालांकि शिवम मावी ने उनको बाद में 1 ओवर में 18 रन जड़े लेकिन तब तक मैच चेन्नई की झोली में आ गया था।
अगले ओवर में ठाकुर को भी लोकी फर्ग्युसन ने 17 रन ठोके पर यह काफी नहीं था। ब्रावो ने आखिरी ओवर में 31 रनों के असंभव लक्ष्य का आसानी से बचाव कर लिया और आखिर में चेन्नई ने 27 रन से मैच अपने नाम किया और चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई।
शार्दुल ठाकुर के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक ओवर में दो विकेट लेते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाकर पारी शुरू करने वाले दिनेश कार्तिक को आउट किया। इसी ओवर में उन्होंने फिर शाकिब अल हसन को पहली गेंद पर ही आउट कर दिया।
धोनी ने गेंदबाजो का बखूबी इस्तेमाल किया और 11वें ओवर से उन्होंने जिस भी गेंदबाज को गेंदबाजी पर लगाया, सभी ने विकेट झटके। धोनी ने वेंकटेश अय्यर का कैच छोड़ दिया था वरना मैच कब का खत्म हो सकता था।
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ (32) और फाफ डु प्लेसिस (59 गेंदो में 86 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
इसके बाद रॉबिन उथप्पा (15 गेंदो में 32) और मोइन अली (20 गेंदो में नाबाद 37) ने पारी के अंत मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए CSK को 192 तक पहुंचाया था।