वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
यदि आप ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात की जाए तो डेविड वार्नर तीनों ही फॉर्मेट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वहीं विराट ने भी भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
1. विराट कोहली
वर्ल्ड क्रिकेट के मल्टीफॉर्मॅट खिलाड़ियों की बात की जाए तो विराट कोहली टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। इसका अंदाजा आप उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं।
विराट के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 102 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 49.53 की औसत के साथ 8074 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाए है।
वहीं वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 262 मैच में 57.68 के बेहतरीन औसत की मदद से 12344 रन बनाये है। वनडे में विराट ने 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने इसके अलावा 99 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 50.12 के औसत के साथ 3308 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए है।
2. बाबर आजम
इस लिस्ट में पाकिस्तान के बाबर आजम भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बाबर इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं।
बाबर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैच खेले है और 47.3 की औसत के साथ 3122 रन बनाये है। टेस्ट में उनके बल्ले से 7 शतक और 23 अर्धशतक देखने को मिले है।
पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक 89 वनडे मैच खेले है और 59.23 के शानदार औसत की मदद से 4442 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 19 अर्धशतक लगाए है।
वहीं उन्होंने 74 टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 45.53 के औसत की मदद से 2686 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 26 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. डेविड वार्नर
वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर ने भी अपना कब्जा जमाया है।
वार्नर वास्तव में सभी 3 फॉर्मेट में आक्रामक नजरिये के साथ आते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कई सालों से इसी नजरिये से खेलते हैं।
वार्नर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 96 टेस्ट खेले है और 46.52 के औसत की मदद से 7817 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा शतक, 2 दोहरे शतक, 24 शतक और 34 अर्धशतक देखने को मिले है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 133 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 44.52 की औसत के साथ 5610 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 24 अर्धशतक देखने को मिले है।
डेविड वार्नर के टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 91 मैच खेले है और 33.55 की औसत के साथ 2684 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है।
4. एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है। उन्होंने लगातर दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अलग मुकाम बनाया।
एबी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 114 टेस्ट मैच खेले है और 50.66 के शानदार औसत से 8765 रन बनाये। टेस्ट में उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए।
इसके अलावा एबी ने 228 वनडे मैच भी खेले है और 53.5 के शानदार औसत की मदद से 9577 रन अपने खाते में जोडने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 53 अर्धशतक देखने को मिले।
बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच खेले और 26.12 के औसत की मदद से 1672 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए है।