भारत 1974 से वनडे क्रिकेट खेल रहा है और उनकी बल्लेबाजी ने मैच जीतने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। पहले भारत अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था लेकिन 2011 का वर्ल्ड कप के बाद भारत को क्रिकेट के हर विभाग में अच्छा माना जानें लगा है।
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली , एम एस धोनी जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे है जिन्होंने वनडे में क्रिकेट में भारत के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
तो आज हम आपको उन 4 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है।
1. श्रेयस अय्यर
भारत की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में श्रेयस अय्यर टॉप पर काबिज है। उन्होंने ये कारनामा 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करके दिखाया था।
इस मैच में श्रेयस ने पारी का 47वां ओवर करने आये रोस्टन चेस के ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाते हुए 31 रन बटोरे जबकि पंत ने सिर्फ एक रन बनाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने 159(138) और केएल राहुल ने 102(104) रन की शतकीय पारियां खेली।
इन पारियों की वजह से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 387 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवरों में 280 पर सिमट गयी और 107 रन के विशाल अंतर से मैच हार गयी।
2. सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काबिज है। उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेली गयी 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ये कारनामा करके दिखाया था।
उन्होंने क्रिस ड्रम के एक ओवर में चौके-छक्के की मदद से 28 रन बनाये थे और इसमें से एक रन अजय जडेजा ने बनाया था। इस मैच में सचिन ने 150 गेंद में नाबाद 186 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनके अलावा इस मैच में राहुल द्रविड़ ने भी 153(153) रन की पारी खेली थी। इन दोनों खिलाड़ियों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 2 विकेट खोकर 376 का स्कोर बनाया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 33.1 ओवरों में 202 रन पर ही सिमट गयी और भारत ने यह मैच 174 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था। सचिन को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
3. जहीर खान
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। हालांकि यह थोड़ा हैरान कर देने वाला है।
उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जोधपुर में खेले गए वनडे मैच में हेनरी ओलांगा के एक ओवर में 4 छक्के जड़ते हुए 27 रन बनाये थे।
जहीर ने इस मैच में 11 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली थी। इस मैच में मास्टर ब्लास्टर ने भी 146(153) रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 283 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया था। जहीर ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया था।
4. वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की गिनती दुनिये के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। वह ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए जानें जाते हैं।
सहवाग ने यह कारनामा 2005 में कोलंबो में खेले गए इंडियन ऑयल कप के फाइनल मैच में करके दिखाया था। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 281 रन का स्कोर बनाया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सहवाग ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर तेज शुरुआत दी। उन्होंने दिलहारा लोकुहेटिगे के एक ओवर में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए कुल 26 रन बनाये।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच में 22 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। हालांकि भारत को इस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।