2021 का इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त था, प्रत्येक टीम ने हर प्रारूप में काफी क्रिकेट खेला। 2021 में कई बेहतरीन सीरीज देखने को मिली जिससे दर्शकों का काफी मनोरंजन हुआ।
एक बार 2021 में, दो भारतीय टीम इंग्लैंड में और एक श्रीलंका में खेल रही थी। इस वजह से काफी युवा भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।
उस साल भारत की तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया इनमें से कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे और कुछ असफल हो गए।
तो आज हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना डेब्यू किया लेकिन आप उनसे अंजान होंगे।
1. चेतन साकरिया
युवा बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से उन्हें 2021 में श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम में शामिल किया गया।
उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे से किया। इस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसके बाद वो कभी भारत की वनडे टीम में दोबारा नहीं दिखाई दिए।
साकरिया ने श्रीलंका के उसी दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में 28 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।
इसके बाद उन्होंने एक और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला लेकिन उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।
2. नीतीश राणा
नितीश राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसी वजह से उन्हें भी श्रीलंका के दौरे पर गयी भारतीय टीम में जगह दी गयी।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उसी वनडे मैच से अपना डेब्यू किया जिससे साकरिया ने किया था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपना डेब्यू उसी दौरे पर खेली गयी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में किया।
हालांकि वो इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने अभी तक एक सिर्फ एक वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने केवल 7 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सिर्फ 15 रन बनाये।
3. संदीप वारियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप वारियर घरेलू क्रिकेट में केरल राज्य की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 29 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया।
वारियर ने इस मैच में 3 ओवर में 23 रन खर्च किये लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.70 का रहा है। श्रीलंका ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था।
4. कृष्णप्पा गौतम
इस लिस्ट में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम भी अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। वो श्रीलंका के दौरे पर गयी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे थे।
उन्होंने 23 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में वो बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 ओवर में 49 रन खर्च किये और एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने 6.12 के इकॉनमी रेट से रन दिए।
5. देवदत्त पडिक्कल
22 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए उसी दौरे पर एक और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।
इसके बाद से वो दोबारा भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने भारत के लिए जो 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और उसमें उन्होंने 38 रन अपने खाते में जोड़े है।
बाएं हाथ का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज घेरलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और इसी वजह से वो भारतीय टीम में दोबारा अपनी जगह बना लेंगे।