भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स में खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच 68 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढत बना रखी है।
वहीं भारत सीरीज का दूसरा मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं वेस्टइंडीज टीम की बात करें तो वो अभी भी जीत की तलाश में है।
निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज में एक-एक बराबरी करना चाहेगी ताकि रोमांच बना रहे। इसके लिए खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
हेड टू हेड: IND vs WI
दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इन मैचों में भारत ने बढ़त बना रखी है। भारत ने 14 मैचों में जीत का स्वाद चखा है वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: IND vs WI
भारत (IND)
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव पारी की शुरुआत करने आये थे। सूर्या अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके थे।
वो दूसरे वनडे मैच में भी पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करतव हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित से एक बार फिर से ऐसी ही पारी की उम्मीद है।
वहीं पिछले मैच में भारत का मिडिल आर्डर लड़खड़ा गया था। वो दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे।
फिनिशर के रूप में दिनेश कार्तिक अच्छा कर रहे है। वहीं लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। इस चीज में उनका साथ अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई ने दिया ने दिया।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज (WI)
वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उनका कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वेस्टइंडीज को अगर जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर अकील होसिन को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी वो टीम की जीत में अपना योगदान दे पाएंगे।
वेस्टइंडीज की संभावित इलेवन: शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।
IND vs WI मैच डिटेल्स
स्थान: वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स
दिनांक और समय: 1 अगस्त रात 8:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड
पिच रिपोर्ट: IND vs WI
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सेंट किट्स में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी।