एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए किसी भी प्रारूप में शतक बनाना हमेशा बहुत बड़ी बात होती हैं। दरअसल, किसी खिलाड़ी के शतक का मतलब यह नहीं होता कि उसकी जीत होगी, लेकिन विरोधियों के पसीने छूट जाते हैं।
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक शानदार शतक कई सालों तक फैंस को याद रहता हैं। वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह जैसे कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जो ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के लिए जानें जाते हैं।
वहीं कई भारतीय बल्लेबाज ऐसे देखने को मिले है जिन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक लगाया है। तो आज हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर दिखाया है।
1. विराट कोहली
सबसे तेज शतक बनाने के मामलें में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज है। उन्होंने ये कारनामा 2013 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेली गयी सीरीज में करके दिखाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 359 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 92* रन उस समय के कप्तान जॉर्ज बेली ने बनाये थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 176 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वहीं शिखर 75 रन बनाकर आउट हो गए।
धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कोहली ने 52 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 100* रन की पारी खेली यह किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था।
इस मैच में रोहित ने 123 गेंदों में नाबाद 141 रन की पारी खेली। कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 186 रन की साझेदारी की और भारत को 43.3 ओवरों में 9 विकेट से जीत दिला दी।
2. वीरेंद्र सहवाग
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। सहवाग ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए चौथे वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाया था।
इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 270 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77 रन ब्रेंडन मैकुलम ने बनाये थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 23.3 ओवरों में ही बिना विकेट खोये 201 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गयी और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 84 रन से मैच जीत लिया था।
सहवाग ने इस मैच में 60 गेंद में शतक बना दिया था। वहीं वो 74 गेंद में 14 चौके और 6 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं गौतम गंभीर 67 गेंद में 6 चौको की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद लौटे।
3. विराट कोहली
विराट ने दोबारा इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए छठे वनडे में उन्होंने सबसे तेज शतक लगाया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जॉर्ज बेली के 156(114) और शेन वॉटसन के 102(94) रन की पारियों की मदद से 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 350 रन का स्कोर बनाया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था। कोहली ने इस मैच में 61 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। वहीं वो इस मैच में 66 गेंद में 18 चौको और एक छक्के की मदद से नाबाद 115 रन की पारी खेली।
4. युवराज सिंह
युवराज ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 61 गेंदों में शतक बना दिया था। इस मैच में उन्होंने 78 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 138 रन की पारी खेली।
इस मैच में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस वजह से भारत 5 विकेट खोकर 387 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 37.4 ओवरों में 229 रन पर ढेर हो गयी और 158 रन के विशाल अंतर से यह मैच हार गयी थी। युवराज को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।