मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन हुई टीमों में से एक है। मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं और उन्होंने दो बार चैंपियंस लीग टी 20 पर भी अपना कब्जा जमाया है।
तेंदुलकर, जयसूर्या, लसिथ मलिंगा, रिकी पोंटिंग, रोहित जैसे कई शानदार खिलड़ियों ने मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए छाप छोड़ी है।
मुंबई के कुछ खिलाड़ी आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं लेकिन कुछ लीजेंड्स लीग टी20 के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे।
तो आज हम आपको मुंबई इंडियंस के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो लीजेंड्स लीग टी20 के दूसरे सीजन में खेलेंगे।
5. स्टुअर्ट बिन्नी
क्रिकेट जगत के बहुत से लोग इस बात से अंजान होंगे कि स्टुअर्ट बिन्नी ने 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए ही किया था। बिन्नी पिछले साल एलएलसी टी20 के पहले सीजन में इंडियन महाराजा की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।
वो एक बार फिर से एलएलसी टी20 के दूसरे सीजन में एक्शन में होंगे। बिन्नी ने पिछले सीजन में 4 मैच खेले और 152 के स्ट्राइक रेट की मदद से 38 रन अपने नाम किये।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.53 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है।
4. दिलहारा फर्नांडो
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी मैच भी 2010 में मुंबई के लिए खेला था।
वो मुंबई के अलावा कभी किसी और फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में नहीं खेले। दिलहारा फर्नांडो के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 7.64 रेट की मदद से 17 विकेट लिए है।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 18 मैच खेले है और 7.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा हैं।
3. मिचेल जॉनसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन आईपीएल 2013 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इसके बाद वो 2017 के सीजन में भी मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
मिचेल जॉनसन की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में की जाती हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 54 मैच खेले है और 8.29 के इकॉनमी रेट से 61 विकेट लिए है।
2. हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एलएलसी टी 20 2022 में एक बार फिर से विरोधियों को अपनी स्पिन के आगे नचाएंगे। भज्जी पिछले साल भी इंडियन महाराजा टीम का हिस्सा थे लेकिन संक्रमित होने के कारण खेलने से चूक गए थे।
पूर्व दाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 163 मैच में 7.08 के इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा हैं।
भज्जी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 28 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 6.21 के इकॉनमी रेट से 25 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।
1. पार्थिव पटेल
पूर्व पार्थिव पटेल 2015 और 2017 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। वो लीजेंड्स लीग टी20 में एक बार फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में 139 मैच खेले है और 22.6 के औसत की मदद से 2848 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
आईपीएल में उनके नाम 13 अर्धशतक दर्ज है। वहीं पार्थिव पटेल ने भारत के लिए सिर्फ 2 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 36 रन ही बना पाए है।