क्रिकेट की लोक्रप्रियता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है। कई क्रिकेटर अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाते है और आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करते हैं।
क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब जब दो भाई एक साथ खेले हो। इन भाईयों की सफल जोड़ियों में स्टीव वा-मार्क वा, एंडी फ्लावर–ग्रांट फ्लॉवर और ग्रेग चैपल-इयान चैपल शामिल है।
इसके अलावा कई पिता पुत्र की जोड़ी ने अपने देश को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है। तो आज हम आपको उन 5 पिता- पुत्र की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने अपने समय में अपने देश को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है।
1. लाला अमरनाथ- मोहिंदर अमरनाथ
इस लिस्ट में लाला अमरनाथ मोहिंदर अमरनाथ की जोड़ी ने पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 1933 से लेकर 1952 तक टेस्ट मैच खेले है।
इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले है और 24.39 के औसत की मदद से 878 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वो 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
मोहिंदर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 69 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 42.5 की औसत के साथ 4378 रन बनाये है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 85 वनडे भी खेले है और 30.54 के औसत से 1924 रन बनाये है।
2. रोजर बिन्नी- स्टुअर्ट बिन्नी
मोहिंदर अमरनाथ की तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भी 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
पूर्व क्रिकेटर रोजर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 टेस्ट मैच खेले है और 32.63 के औसत की मदद से 47 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23.05 की औसत से 830 रन बनाये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 72 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 29.35 की औसत के साथ 77 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 16.12 की औसत से 629 रन बनाये है।
अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए स्टुअर्ट बिन्नी भी ऑलराउंडर बने है और इंटरनेशनल लेवल पर देश को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 23 मैच खेले है और 24 विकेट लिए है और 459 रन बनाये है।
3. ज्योफ मार्श- शॉन मार्श, मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ मार्श ने अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी वजह से उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बड़े बेटे शॉन मार्श और छोटे बेटे मिचेल मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है।
ज्योफ मार्श के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 117 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7,211 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 37 अर्धशतक लगाए है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल मार्श के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 126 मैच खेले है और 5,293 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 25 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं मिचेल मार्श बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 136 मैच खेले है और 3,888 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 109 विकेट लिए है।
4. क्रिस ब्रॉड- स्टुअर्ट ब्रॉड
पूर्व क्रिकेटर क्रिस ब्रॉड ने साल 1984 से लेकर 1989 तक इंग्लैंड को रिप्रेजेंट किया है। इस सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए 59 इंटरनेशनल मैच खेले है और 3,022 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उनके बेटे स्टुअर्ट ब्रॉड तेज गेंदबाज है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर इंग्लैंड के लिए 333 मैच खेले है और 795 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
5. डेविड बेयरस्टो- जॉनी बेयरस्टो
इस लिस्ट में इंग्लैंड की एक और पिता- पुत्र की जोड़ी अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वहीं दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज है।
डेविड बेयरस्टो ने इंग्लैंड को 25 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 331 रन बनाये है। इस दौरान यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहा है।
जॉनी बेयरस्टो इस समय तीनों ही फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के सदस्य है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 245 इंटरनेशनल मैच खेले है और 10,239 रन अपने नाम किये है।