भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई को तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा जहां पहले दो मैच खेले गए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। वहीं अब वो आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज टीम का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेंगे।
वेस्टइंडीज के लिए इस सीरीज में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन गेंदबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। वो आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का सुखद अंत करना चाहेंगे।
हेड टू हेड: IND vs WI
इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक 137 वनडे मैच खेले गए है जिनमें से भारत ने 69 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम को 63 मैचों में जीत मिली है।
इस दौरान दो मैच टाई और 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया है। वहीं जब आखिरी बार भारतीय टीम ने 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था तब उन्होंने 2-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी।
टीम न्यूज: IND vs WI
भारत (IND)
भारतीय टीम आखिरी वनडे मैच में कुछ बदलाव कर सकती हैं। सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया जा सकता हैं। वो शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये तीनो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे ताकि टीम को 3-0 से सीरीज जीतने में सफलता मिले।
वहीं बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज या शार्दुल ठाकुर की जगह खेलते हुए दिखाई दे सकते है। अगर अर्शदीप को मौका मिलता है तो यह उनका डेब्यू मैच होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
वेस्टइंडीज (WI)
वेस्टइंडीज पहले दो वनडे मैचों में जीत के करीब पहुंचा लेकिन जीत का स्वाद चखने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका है। बल्लेबाजी के लिहाज से शाई होप और निकोलस पूरन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
शाई ने पिछले मैच में शतक और पूरन ने अर्धशतक बनाया था। काइल मेयर्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभवित किया है।
गेंदबाजी के लिहाज से अल्जारी जोसेफ इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, वो इस सीरीज में चार विकेट हासिल कर चुके हैं। वो तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।
IND vs WI मैच डिटेल्स
स्थान: क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
दिनांक और समय: 27 जुलाई शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड
पिच रिपोर्ट: IND vs WI
यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है क्योंकि पिछले दो मैचों में इस पिच पर 300 से ज्यादा के स्कोर बने है। स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाज को मदद मिलेगी।