वनडे क्रिकेट में धीरे-धीरे लोगों की दिलचस्पी कम होती जा रही हैं। 50 ओवर के वर्ल्ड कप को छोड़कर दर्शक वनडे मैचों को देखने में कम दिलचस्पी ले रहे है। कई पूर्व क्रिकेटर्स भी इस फॉर्मेट को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।
हाल ही में, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को खिताब जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह एक खिलाड़ी के नजरिए से फॉर्मेट की प्राथमिकता को दिखाता हैं।
इसी चीज को लेकर कई विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले महीनों में कई खिलाड़ी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की तरह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।
अगला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होगा। इस वर्ल्ड कप के बाद कई खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
1) हार्दिक पांड्या
हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आने वाले महीनों में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बड़े खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
उनका कहना है कि हार्दिक को चोट की समस्या है और वह अपने शरीर के हिसाब से सबसे उपयुक्त प्रारूप को चुन सकते हैं। चूंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप भारत में है, इसलिए हार्दिक खेलेंगे ।
भारतीय टीम को भी उनकी आवश्यकता होगी क्योंकि वह सेटअप में संतुलन प्रदान करते हैं। हालांकि, उसके बाद, उनके लिए वनडे खेलना मुश्किल हो सकता हैं, खासकर अगर वो टेस्ट टीम में भी वापसी भी करते हैं।
हार्दिक पांड्या के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 66 मची खेले है और 33.80 के औसत से 1386 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 63 विकेट लिए है।
2) ट्रेंट बोल्ट
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो कीवी टीम के लिए इस समय तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। वो अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।
टेस्ट टीम में उनकी जरूरत है और अपने भविष्य के लिए, बोल्ट टी20 इंटरनेशनल टीम का भी हिस्सा बनना चाहेंगे। अपनी उम्र को ध्यान में रखते हुए भी बोल्ट वनडे से संन्यास लेने का फैसला ले सकते हैं।
ऐसे में यह यह चौंकाने वाला फैसला हो सकता हैं। बोल्ट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 93 मैच खेले है और 25.21 की औसत के साथ 169 विकेट चटकाए है।
3) शिखर धवन
गब्बर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं। हार्दिक की तरह धवन को भी अक्सर चोट लगती रहती हैं।
यही उनके लिए वनडे को अलविदा कहने का मुख्य कारण हो सकता हैं। हालांकि चयनकर्ताओं ने उनको बिना मतलब भी नजरअंदाज किया है भले ही आईपीएल में वह कितना भी अच्छा खेले।
टीम के मैनेजमेंट को राहुल और गिल जैसे खिलाड़ियो के साथ पंत को ओपनर के तौर पर रोहित के साथ भेजकर एक्सपेरिमेंट करते देखा गया।
4) मिचेल स्टार्क
इस लिस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम के तेज गेंदबाज भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में अब तक छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हालांकि, हाल ही के कुछ महीनों में स्टार्क ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। वह डेथ ओवरों में महंगे साबित हो रहे है। वहीं यह भी तय नहीं है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक फिट होंगे या नहीं होंगे।
इसलिए, वह वनडे मैचों से संन्यास ले सकते हैं और टी 20 क्रिकेट का सक्रिय रूप से हिस्सा बन सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैच खेले है और 195 विकेट लिए है।
5) एनरिक नॉर्खिया
एनरिक नॉर्खिया भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे मैचों से संन्यास ले सकते हैं। फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट और वनडे मैच लगभग बराबर ही खेले हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की जल्द ही अपनी टी20 लीग आयोजित कराने वाली है और यह महत्वपूर्ण है कि उनका एक स्टार खिलाड़ी इसमें खेले। यह तेज गेंदबाज पिछले कुछ महीनों से चोटों से जूझ रहा है।
इससे बचने के लिए अगर वह अगले साल वनडे से संन्यास ले लें तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। नॉर्खिया के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैच खेले है और 24.03 की औसत से 28 विकेट लिए है।