वर्ल्ड कप जीतना किसी भी स्पोर्ट्स में सम्मान की बात होती हैं। कुछ दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी रहे है जो वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हो पाए है।
ऐसा ही हाल कुछ क्रिकेट में है। क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जो खिलाड़ी के रूप में तो वर्ल्ड कप नहीं जीते लेकिन कोच के रूप में जीतने में सफल रहे है।
तो आज हम आपको उन दो क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने बतौर कोच और खिलाड़ी के रूप में वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहे है।
1. डैरेन लेहमन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने 1999 में अपना पहला विश्व कप मैच खेला था। वहीं उसी साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और वो उस टीम में शामिल थे।
बाएं हाथे के बल्लेबाज लेहमैन इस वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। उन्होंने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक सहित कुल 136 रन ही अपने नाम किये।
लेहमैन 2003 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 224 रन अपने खाते में जोड़े और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने में सफल रहे है।
डैरेन लेहमैन ने 2013 में कोच के रूप में कार्यभार संभाला और 2015 के वर्ल्ड कप में एक कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के एकमात्र दूसरे खिलाड़ी बने।
उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम दो एशेज सीरीज भी जीतने में कामयाब रही। 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद उन्होंने अपने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 117 मैच खेले है और 38.48 के औसत से 3078 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.84 के इकॉनमी रेट से 52 विकेट लिए है।
2. ज्योफ मार्श
मार्श परिवार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे सफल लोगों में से एक है। ज्योफ मार्श एक महान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज थे, और उनके दोनों बेटे मिचेल मार्श और शॉन मार्श ने भी इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
ज्योफ मार्श ने 1987 में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 8 मैचों में 428 रन बनाये थे।
वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर थी। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का वर्ल्ड कप आराम से अपने नाम कर लिया।
मार्श महान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने जिसमें शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा, स्टीव वॉ जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया 1999 का वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल प्रबल दावेदार था।
एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 54 रन की अहम पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में शेन वार्न ने 9 ओवरों में 33 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद, ज्योफ मार्श एक खिलाड़ी के रूप में और एक कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले व्यक्ति बने।
ज्योफ मार्श के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 117 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 39.97 के औसत की मदद से 4357 रन बनाये है। ज्योफ के नाम वनडे में 9 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है।