टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गयी है। गहरे नीले रंग की यह जर्सी टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित है। जिस दिन यह जर्सी लॉन्च हुई उसी दिन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंग गया।
रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी में चमक उठी। इसका एक वीडियो भी सामने आ चुका है। जिसमें नई जर्सी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।
अब इसी जर्सी को पहनकर टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 18 और 20 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच में खेलने उतरेगी।
एमपीएल स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है। इसको एक खास ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है और इसकी पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो शेड भी डाले गए है।
जर्सी लॉन्च होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस सिर्फ़ भारत में ही नहीं मौजूद नहीं है बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं।
उनके उत्साह और एनर्जी का जश्न मनाने के लिए जर्सी पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं था। बेशक इससे टीम को टी20 चैम्पियन बनने की राह में ज़रूर सपोर्ट मिलेगा।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल को निकालकर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया है।
अक्षर को शार्दुल की जगह रिजर्व खिलाड़ी में डाल दिया है भारतीय टीम में कुल 3 रिजर्व खिलाड़ी रहेंगे और इसके अलावा 8 अन्य खिलाड़ियों को भी तैयारी के लिए टीम में शामिल किया गया है। अब 15 सदस्यीय टीम के अलावा 11 अतिरिक्त खिलाड़ी टीम के साथ रहने वाले है।
टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, बुमराह, भुवनेश्वर, शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर,अक्षर पटेल, दीपक चाहर।