मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में और टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 24 साल के लंबे करियर में 51 टेस्ट शतक बनाए हैं।
वहीं रिकी पोंटिंग उनके काफी करीब थे। उन्होंने टेस्ट में 42 शतक अपने नाम किये है। वो अब संन्यास ले चुके हैं और उनके शतकों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 53.79 की शानदार औसत से 15921 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक लगाए है।
वहीं कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। फैन बाज़ी में कोई कुछ कहे पर हकीकत में यह नामुमकिन जैसा है।
तो आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की बात होती है पर वो तोड़ नहीं पाएंगे
1. जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो साल में 12 शतक बनाए हैं।
रूट के नाम अभी टेस्ट में 28 शतक हैं और उनकी उम्र अभी 31 साल की है और वो अभी 5-6 साल और क्रिकेट खेलने वाले है। रूट का पिछले 1 साल में 93.41 का औसत है।
उन्होंने दुनिया के लगभग हर टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ शतक बनाया है। ऐसे में वो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लोग यह मानते हैं।
रुट के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 121 मैच खेले है और 50.77 के शानदार औसत की मदद 10458 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
दिमाग पर थोड़ा सा भी जोर डालकर सोचें तो पहले 10 सालों में 28 शतक लगाने वाले रुट अगले 5-6 सालों में 24 शतक जड़ देंगे, ऐसा सोचना व्यर्थ है। इसके लिए उनको हर 2 मैचों में एक शतक बनाना होगा।
2. स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ काबिज हैं। 33 वर्षीय स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेले हैं और 60.01 के शानदार औसत की मदद से 8161 रन बनाये हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 दोहरे शतक, 36 अर्धशतक और 28 शतक देखने को मिले है। कहा जाता है वो कुछ और साल क्रिकेट खेलेंगे और सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया यह मैच पारी और 39 रन से हार गया था।
यह शतक काफी समय बाद आया था, ध्यान दें कि स्मिथ के पास टेकनीक नहीं है। उम्र के साथ अगले 2 साल में उनका हैंड आई कोऑर्डिनेशन और गड़बड़ा सकता है ऐसे में उनसे पहले जैसा प्रदर्शन नहीं होगा।
सहवाग के साथ भी ऐसा ही हुआ था। साथ ही स्मिथ की कमजोरी सभी गेंदबाज भांप चुके हैं। उनको आउट करना लगभग नामुमकिन हुआ करता था पर अब ऐसा नहीं है।
3. विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनांने में कामयाब रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था।
हालांकि उन्होंने पिछले 10 सालों में जो भारतीय टीम के लिए वो शानदार है और वो फॉर्म में वापसी करना जानते हैं। कहते हैं कि वो अभी 33 साल के है और सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पर ऐसा तभी होता जब पिछले 3 साल में वो केवल 1 की जगह 10-12 टेस्ट शतक लगाते।
विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच खेले है और 49.53 की औसत के साथ 8074 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक, 28 अर्धशतक और 27 शतक देखने को मिले है।