क्रिकेट में सबसे पहले टेस्ट की शुरुआत हुई थी। यह यह क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप है और जबसे इसकी शुरुआत हुई है और आज तक इस इस प्रारूप में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है।
कई क्रिकेटरों ने अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जो अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए है।
हर क्रिकेटर के करियर में पहला मैच बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए रन बनाना चाहता है और तुरंत अपनी छाप छोड़ने की इच्छा रखता हैं। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना खासकर डेब्यू मैच में कभी भी आसान नहीं होता हैं।
कुछ खिलाड़ियों ने ये मुश्किल काम करके दिखाया है। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक लगाया है।
1. टिप फोस्टर
टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी 1903 में इंग्लैंड के टिप फोस्टर थे। वो जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये तो टीम का स्कोर 73/3 था। फोस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिडनी में इस रिकॉर्डतोड़ पारी में 37 चौके लगाए। उनकी पारी ने ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 285 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी में 292 रनों की विशाल बढ़त मिल गई।
उन्होंने इस मैराथन पारी में क्रीज पर लगभग सात घंटे बिताए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने घर में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
फोस्टर का 287 टेस्ट क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का पहला 250+ स्कोर था, जिससे इंग्लैंड को सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीतने में मदद मिली।
2. लॉरेंस रॉ
कैरेबियाई बल्लेबाज, लॉरेंस ने किंग्स्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार दोहरा शतक बनाया। पहली पारी में 78 पर पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये लॉरेंस ने 214 रन जड़े।
अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 508 का बड़ा स्कोर दर्ज करने में सफल रहा।
इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शानदार शतक जड़ा। उनकी इस पारी की वजह से वेस्टइंडीज मैच को ड्रा कराने में सफल रहा।
3. ब्रेंडन कुरुप्पू
ब्रेंडन कुरुप्पु ने 1987 कोलंबो में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कुरुप्पू ने यह शानदार पारी खेली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 548 गेंदों की इस पारी में 24 चौके लगाए। उनकी इसी पारी की मदद से श्रीलंका 7 विकेट खोकर 397 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
विकेटकीपर-बल्लेबाज के नाम टेस्ट डेब्यू पर नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया था।
4. मैथ्यू सिंक्लेयर
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू सिंक्लेयर हैं। 33 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद डेब्यूटेंट मैथ्यू सिंक्लेयर बल्लेबाजी करने आये।
सिंक्लेयर ने 447 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 214 रन की पारी खेली। उनकी इसी शानदार पारी की मदद से न्यूजीलैंड पहली पारी में 9 विकेट खोकर 518 का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
न्यूजीलैंड ने इस मैच को पारी और 105 रन से अपने नाम कर लिया। मैथ्यू सिंक्लेयर को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
5. जैक्स रूडोल्फ
टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले इन खिलाड़ियों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ भी हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 173 रनों पर सिमट गई।
जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने जैक्स रूडोल्फ और बोएटा डिप्पेनार की शानदार पारी की बदौलत 470 रनों का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया। रूडोल्फ ने 222 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 29 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
उनकी इसी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका यह मैच पारी और 60 रन से जीतने में कामयाब रहा। जैक्स रूडोल्फ को 2003 में चटगांव में खेली गयी उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
6. काइल मायर्स
चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स दोहरा शतक लगाया और अहम योगदान दिया था। उनका नाबाद 210 रनों का स्कोर पदार्पण पर पांचवां सर्वोच्च स्कोर था।