भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज का पहला मैच जीता था और दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।
इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में 17 जुलाई रविवार को होने वाला मैच काफी मजेदार रहेगा जो टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगा।
दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। रीस टॉपली ने 6 विकेट लेते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को झकजोर दिया था। भारतीय टीम इस मैच में जीतने के इरादे से उतरेगी।
हेड टू हेड: IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड की टीमें का अभी तक 105 वनडे मैचों में आमना-सामना हुआ है। इन मैचों से भारत ने 56 में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं 2 मैच टाई और 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
टीम न्यूज: IND vs ENG
भारत (IND)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा 0, शिखर धवन 9, विराट कोहली 16, ऋषभ पंत 0 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसी वजह से भारत को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत को अगर तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो इन सभी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। टीम की तरफ से हार्दिक ने 29, सूर्यकुमार यादव ने 27 और रविंद्र जडेजा ने 29 रन की पारियां खेलनी होगी।
बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए थे। इन सभी को तीसरे मैच में इससे थोड़ा और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा ताकि भारत सीरीज अपने नाम कर सके।
गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वो तीसरे वनडे मैच में अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से उतरेंगे।
हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वो तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी करने चाहेंगे और टीम की जीत में अपना योगदान देने की पूरी कोशिश करेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड (ENG)
दूसरे वनडे मैच में जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अपनी पारियों को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए थे। वहीं जो रुट और बेन स्टोक्स ने एक बार फिर निराश किया।
इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो रन बनाने होंगे। लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और डेविड विली ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वो तीसरे मैच में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
जोस बटलर ने कप्तानी में तो अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्ले से वो रन नहीं बना पाए थे। वो तीसरे मैच में बल्ले से बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे।
वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने 6 विकेट लेते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था। इंग्लैंड टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें तो इसकी उम्मीद कम है।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली।
IND vs ENG मैच डिटेल्स
स्थान: अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
दिनांक और समय: 17 जुलाई दोपहर 3:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs ENG
इंग्लैंड में सबसे तेज पिचों में से एक होने के बावजूद, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर की पिच अक्सर बल्लेबाजों को कुछ सहायता मिलेगी।
परिस्थितियों के मुताबिक गेंदबाजों को भी मदद की थोड़ी बहुत संभावना हो सकती है, लेकिन मैनचेस्टर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा रहा है।