चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और उनकी पत्नी शीतल को एक बेटी हुई है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और नवजात का नाम शेयर किया है। उन्होंने उसका नाम ट्रिनिटी थिया उथप्पा रखा है।
रॉबिन ने अपने इंस्टाग्राम पर बच्ची, बेटे और पत्नी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “प्यार भरे दिलों के साथ हम अपने जीवन में नयी एंजल को का स्वागत कर रहे है।
View this post on Instagram
हमारी बेटी ट्रिनिटी थिया उथप्पा से मिलिए। इस दुनिया में आने के लिए आपने हमें माता-पिता और भाई के रूप में चुना, जिसके लिए हम आपके बहुत आभारी हैं।”
उथप्पा ने अपनी गर्लफ्रेंड से 2016 में शादी की
रॉबिन उथप्पा 3 मार्च 2016 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल गौतम के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। शीतल 6 जून 1981 को बेंगलुरु में पैदा हुई थी और वो टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।
शीतल हिंदू हैं, जबकि उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से हैं। ऐसे में दोनों के परिवार वाले शुरुआत में इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे, लेकिन बाद में बच्चों की जिद्द के आगे उन्हें झुकना पड़ा।
उथप्पा और शीतल ने पहले ईसाई धर्म और फिर एक हफ्ते बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इस कपल 2017 में पहली बार एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने नील नोलन उथप्पा रखा था।
चार बार के आईपीएल चैंपियन सीएसके ने आईपीएल 2021 सीजन में अपने सफल कार्यकाल के बाद उथप्पा को फिर से साइन किया, जहां एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने ट्रॉफी जीती।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लीग में नियमित रूप से खेलता हैं। हालांकि उसे अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच आठ साल पहले खेला था।
2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले रॉबिन उथप्पा को 2022 सीजन से पहले मेगा नीलामी के जरिये फ्रेंचाइजी ने दोबारा उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
उन्होंने आईपीएल 2022 में चेन्नई की तरफ से 12 मैच खेले और 134.50 के स्ट्राइक रेट की मदद से 230 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
रॉबिन उथप्पा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 130.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4952 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 27 अर्धशतक दर्ज है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 1000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 मैच खेले है और 25.94 की औसत के साथ 934 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 118.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 249 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।