जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं। कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने उन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज बताया है।
बुमराह ने 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 73 वनडे, 30 टेस्ट और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी और मैच विजेता रहे हैं। बुमराह के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि उनमें से कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते गायब हो गए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. बरिंदर सरन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 6 मैच खेले है और 5.34 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 5.12 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
सरन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 24 मैच खेले है और 9.4 के इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट लिए है। वह आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर थे।
2. ऋषि धवन
ऑलराउंडर ऋषि धवन ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला है। धवन के नाम वनडे में एक विकेट और टी20 इंटरनेशनल में भी एक विकेट दर्ज है।
उन्होंने बुमराह से पहले पदार्पण किया लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। धवन ने इस सीजन में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, यही वजह है कि वह आगामी सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
ऋषि के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 32 मैच खेले है और 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाये है।
3. फैज़ फज़ल
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 15 जून 2016 को वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए दोबारा खेलने का मौका कभी नहीं मिल पाया। फज़ल ने घरेलू मैचों में ढेर सारे रन बनाए लेकिन देश के लिए खेलने के दूसरे मौके के इंतजार में ही रहे।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 12 मैच खेले है और 105.78 के इकॉनमी रेट से मात्र 183 रन ही बना पाने में सफल रहे है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन है।
4. करुण नायर
करुण नायर ने 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में तिहरा शतक भी लगाया है। 2 वनडे में उनके नाम 46 और 6 टेस्ट में 374 रन दर्ज है।
इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी और वो दोबारा भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैच खेले है और 127.75 के स्ट्राइक रेट के साथ 1496 रन बनाये है।