भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने द ओवल में हाल ही में समाप्त हुए पहले वनडे मैच में 114 रन की साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी।
वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक साझेदारी रनों के मामलें में वें सातवें स्थान पर मौजूद है। वहीं सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामलें में वो टॉप पर काबिज है।
सबसे ज्यादा रन और शतकीय साझेदारी निभाने के मामलें में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को जोड़ी टॉप पर बनी हुई है। तो आज हम आपको वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां निभाने वाली 5 जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1. सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 176 पारियों में 47.55 की औसत के साथ 8227 जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतकीय और 26 शतकीय साझेदारियां निभाई है।
दादा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 311 मैच खेले है और 41.02 के औसत की मदद से 11363 रन बनाये है। इस दौरान वो 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
मास्टर ब्लास्टर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 463 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 44.83 के औसत की मदद से 18426 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है।
2. तिलकरत्ने दिलशान- कुमार संगाकारा
वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ियों की इस लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान- कुमार संगाकारा ने अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पायी है।
इस श्रीलंकाई जोड़ी ने 108 मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए 53.67 के औसत के साथ 5475 रन जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतकीय और 20 शतकीय साझेदारियां निभाई है।
दिलशान के वन करियर की बात करें तो उन्होंने 330 मैच खेले है और 39.27 के औसत की मदद से 10290 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 47 अर्धशतक देखने को मिले है।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संगाकारा ने श्रीलंका को 404 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 41.99 की औसत के साथ 14234 रन अपने नाम किये है। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है।
3. रोहित शर्मा – विराट कोहली
वर्तमान कप्तान और पूर्व कप्तान की यह जोड़ी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामलें में तीसरे स्थान पर है। इन दोनों ने 81 पारियों में एक साथ बल्लेबाजी की है और 64.55 के शानदार औसत की मदद से 4906 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतकीय और 18 शतकीय साझेदारी की है। रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 231 मैचों में 49 की औसत के साथ 9359 रन बनाये है।
वनडे में भारतीय कप्तान के नाम 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है।
विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 260 मैचों में 58.07 के शानदार औसत की मदद से 12311 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए है।
4. रोहित शर्मा – शिखर धवन
इन दोनों खिलाड़ियों ने 114 पारियों में 46 के औसत की मदद से 5153 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतकीय और 18 शतकीय साझेदारियां निभाई है।
शिखर धवन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 150 मैच खेले है और 45.76 के औसत की मदद से 6315 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. एडम गिलक्रिस्ट- मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रलियाई जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने 117 पारियों में 47.44 के औसत के साथ 5409 रन जोड़े है। इस दौरान इन दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने 29 अर्धशतकीय और 16 शतकीय साझेदारियां निभाई है।
गिलक्रिस्ट के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 287 मैच खेले है और 35.89 के औसत की मदद से 9619 रन अपने खाते में जोड़े है। गिलक्रिस्ट ने वनडे में 16 शतक और 55 अर्धशतक लगाए है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेडन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैच खेले है और 43.81 की औसत के मदद से 6133 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले है।