जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन के चलते भारत ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में टॉप पर आ गए है। फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट टॉप पर आ गए थे।
बोल्ट उसके बाद से लगातार 730 दिनों तक नंबर 1 रैंक पर थे। इसके अलावा बुमराह इस समय टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक पर काबिज है।
बुमराह से पहले कपिल देव वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इन दोनों के अलावा मनिंदर सिंह, अनिल कुंबले और रवींद्र जडेजा भी नंबर 1 रैंक पर पहुंचे थे लेकिन ये सभी स्पिन गेंदबाज है।
बुमराह के नए जोड़ीदार मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी थी।
शमी भी आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जसप्रीत बुमराह के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 71 मैच खेले है और 4.63 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 119 विकेट अपने नाम किये है।
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने भारत को 80 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.62 के इकॉनमी रेट के साथ 151 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 में बनाई अपनी जगह
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार 117 रन की पारी खेली थी। इसी पारी की मदद से वो आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में 44 स्ताहन की छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर आ गए है।
टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काबिज है। वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूद है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बर्मिंघम में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसी वजह से वो सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारतीय टीम की बात की जाए तो वो कल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।