भारत ने केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
इस मैच में विराट कोहली चोट के चलते नहीं खेले। उनकी जगह श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर आकर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाई है।
रोहित ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ही ओवर में जेसन रॉय को 0 पर आउट कर दिया।
इसके बाद बुमराह ने जो रुट को भी उसी ओवर में 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। रुट के बाद बल्लेबाजी करने आये बेन स्टोक्स 0 के स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए।
जॉनी बेयरस्टो भी फिर ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में सफल नहीं हुए और बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया। दी। बेयरस्टो ने 20 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लियाम लिविंगस्टोन भी बुमराह की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन की ओर लौट गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने कप्तान बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को प्रसिद्ध कृष्णा ने मोईन को आउट करके तोड़ा।
मोईन ने 18 गेंदों में 2 चौको की मदद से 14 रन का योगदान दिया। इसके अगले ही ओवर में शमी ने जोस बटलर को पवेलियन की राह दिखा दी।
कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंद में 6 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। बटलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे क्रेग ओवरटन 8 रन के निजी स्कोर पर शमी की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ब्रायडन कार्स के साथ डेविड विली ने 9वें विकेट के लिए विली के साथ 35 रन की अहम साझेदारी की।
इस साझेदारी को बुमराह ने कार्स को पवेलियन की राह दिखाकर तोड़ा। इसी के साथ बुमराह ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट लिए। इसके कुछ देर बाद विली आउट हो गए।
इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी। विली ने 21 गेंद में 26 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।
वहीं रीस टोपले 7 गेंद में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चटकाए।
उन्होंने 7.2 ओवर में 3 मेडन सहित 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किये। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने 17.5 ओवरों में 100 रन की साझेदारी करते हुए मैच में भारत की जीत तय कर दी।
अंत में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोये 18.4 ओवरों में जीत हासिल कर ली। कप्तान रोहित शर्मा 58 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली। वहीं शिखर धवन 54 गेंद में 4 चौके की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।