इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली थी। भारतीय टीम अब कल से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। दूसरी ओर, जोस बटलर, जिन्हें अभी-अभी कप्तान बनाया गया था। वो बतौर कप्तान अपने वनडे करियर की शुरुआत करने जा रहे है।
इंग्लैंड ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ खेली थी। उन्होंने नीदरलैंड की टीम को 3-0 से हराया। वो भारतीय टीम के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे। हालांकि इस बार उनकी राह मुश्किल है।
वहीं, भारत इस साल पहले दो वनडे सीरीज खेल चुका है। उनकी पहली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी, जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 3-0 से हराया। इसके बाद वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।
हेड टू हेड: IND vs ENG
दोनों टीमों के बीच अभी तक 103 मैच खेले गए है। इन मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 55 मैचों में जीत हासिल की है वहीं इंग्लैंड की टीम ने 43 मैच जीते हैं। वहीं 2 मैच टाई और 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।
टीम न्यूज: IND vs ENG
भारत (IND)
भारत की वनडे टीम में धवन की टीम में वापसी हुई है तो वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं विराट कोहली अपने फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे।
वहीं मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। ये तीनों ही खिलाड़ी इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। सूर्यकुमार ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया है।
वहीं गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल संभालेंगे। ये सभी गेंदबाज इस समय फॉर्म में है और अपनी इसी फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में दोहराना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड (ENG)
बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके टीम में होने से काफी फायदा होगा।
2019 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बड़े हिटरों से भरी हुई है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ उनकी क्या योजना रहेगी।
वहीं टीम के लिए चिंता की बात ये है कि कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो बटलर को रन बनाने होंगे।
तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो डेविड विली, रीस टोपले पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात की जाये तो मोईन अली के साथ मैट पार्किंसन खेल सकते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टोपले।
IND vs ENG मैच डिटेल्स
स्थान: केनिंग्टन ओवल, लंदन
दिनांक और समय: 12 जुलाई शाम 5:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs ENG
ज्यादातर केनिंग्टन ओवल में विकेट सपाट होते हैं और वहां पर मैच हाई स्कोरिंग वाले देखने को मिलते हैं। इस पिच पर दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज अहम रोल निभा सकते हैं।