दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में 3 विकेट से मात देकर इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फाइनल में पहुंच गयी है और अब उनका मुकाबला फाइनल में 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा।
केकेआर के लिए आईपीएल के 14वें सीज़न का पहला चरण अच्छा नहीं गया। उन्होंने वहां 7 मैच खेले और सिर्फ़ 2 मैच जीते। लेकिन दूसरे चरण में 7 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और फ़िर एलिमिनेटर में आरसीसबी को हराया।
केकेआर की डूबती नैया को पार सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने लगाया। यूएई लेग से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
आरसीबी के ख़िलाफ़ हुए डेब्यू मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाये। इसके बाद वो अब तक इस सीज़न में 9 मैचों में 40.00 की शानदार औसत से 320 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय भी जड़े। तो चलिए आज हम आपको वेंकेटेश अय्यर की क्रिकेट जर्नी के बारे में बताते है।
वेंकेटेश अय्यर 25 दिसम्बर 1995 को मध्यप्रदेश के इंदौर में राजसेकरण अय्यर के घर में पैदा हुए थे। वेंकटेश अय्यर की स्कूली शिक्षा St. Paul higher secondary school Indore से हुई और कॉलेज की पढाई उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से करी।
वेंकेटेश चार्टेड एकाउंटेंट की पढाई भी कर चुके हैं। इनके माता एक निजी हॉस्पिटल में नर्स और एक निजी कंपनी से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वेंकटेश अय्यर का सपना क्रिकेटर बनने का नहीं बल्कि चार्टेड अकाउंटेंट बनने लेकिन बचपन से ही उन्हें स्पोर्ट्स पसंद था तो जिसके लिए वो क्रिकेट खेला करते थे।
कॉलेज की पढाई के लिए वो लखनऊ गये तो और वहां पर उन्होंने पूरा फोकस क्रिकेट पर कर लिया। वेंकेटेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘अगर उनका क्रिकेट में करियर नहीं बनता तो वे MBA करते।’
वेंकटेश अय्यर कभी अंडर-14, 16, 19 नहीं खेले है उन्होंने सीधे घरेलू क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू मैच मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी 2018-19 में किया था।
वेंकटेश अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू रणजी ट्राफी में 2018-19 में किया। उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 545 रन बनाये है और 93 उनका हाईएस्ट स्कोर है। 2020-21 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैच में 227 रन बनाये थे।
वो अभी तक 39 टी 20 मैचों में 750 रन बना चुके हैं। वेंकेटेश को इसी साल 2021 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। अब वो आईपीएल के दूसरे चरण में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे है।
ज़रूरत पड़े तो वो मध्यम गति से गेंदबाज़ी भी कर सकते है और ऐसा हमने उनको आईपीएल में करते हुए देखा है।वेंकटेश अय्यर के पसंदीदा क्रिकेटर पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली है और पसंदीदा गेंदबाज़ जहीर खान हैं।
वेंकेटेश अपने क्रिकेट का श्रेय अपने परिवार को देते हैं क्योंकि उनके परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट किया है।