किसी भी खिलाड़ी के करियर में टेस्ट डेब्यू करना बहुत बड़ी बात होती हैं। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में अपने देश को रिप्रेजेंट करें। कुछ खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाया है और विकेट भी हासिल किये है। तो आज हम आपको ऐसे ही क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है।
1) ग्रेग चैपल बनाम इंग्लैंड (1970)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाया और विकेट लिया। वहीं इसके बाद ग्रेग ने अपने अंतिम मैच में भी शतक जड़कर दिखाया था।
वहीं बतौर कप्तान उन्होंने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। उन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 108 रन (पहली पारी) की शतकीय पारी खेली थी।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सर कॉलिन काउड्रे को अपना शिकार बनाया था। हालांकि इस मैच में किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी। यह मैच ड्रा पर खत्म हो गया था।
2) जावेद मियांदाद बनाम न्यूजीलैंड (1976)
पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 163 रन (पहली पारी) की शानदार पारी खेली थी।
वहीं कीवी टीम की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सर रिचर्ड हेडली को अपना शिकार बनाया था। पाकिस्तान ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
जावेद मियांदाद के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 124 मैच खेले है और 52.57 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 8832 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 23 शतक, 6 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है।
3) सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड (1996)
सौरव गांगुली की गिनती दुनिये के बेहतरीन खिलाड़ियों और कप्तानों में की जाती हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली थी।
उन्होंने 301 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके की मदद से 131 रन की (पहली पारी) बेहतरीन पारी खेली। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था। हालांकि यह मैच ड्रा पर जाकर खत्म हुआ था।
गांगुली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 113 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 42.17 के औसत की मदद से 7212 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक, एक दोहरा शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 विकेट लिए है।
4) मार्कस नॉर्थ बनाम साउथ अफ्रीका (2009)
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस नॉर्थ भी उन क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाया और विकेट लिए। इस खब्बू बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वांडरर्स में अपने डेब्यू मैच में 117 रन की पारी खेली थी।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट चटकाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेले है और 35.48 की औसत के साथ 1171 रन बनाये है।
टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज है। वहीं पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करते हुए मार्कस नॉर्थ ने 14 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
5) केन विलियमसन बनाम भारत (2010)
इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। कीवी कप्तानी की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं।
विलियमसन ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 131 रन की (पहली पारी) शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए।
वहीं इस मैच में गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी में सुरेश रैना को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था। इस मैच में किसी भी टीम को जीत नहीं मिल पायी थी। यह मैच ड्रा हो गया था।