भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में हार्दिक के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम 19.3 ओवरों में 148 रन पर सिमट गयी।
भारत अब दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की टीम वापसी करने के इरादे से खेलने मैदान पर उतरेगी। बतौर कप्तान बटलर भी पहली जीत की तलाश में होंगे।
हेड टू हेड: IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड की टीमों का मुकाबला अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हुआ है। इन मैचों में से भारत को 11 में जीत मिली है और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं।
टीम न्यूज: IND vs ENG
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात करें तो वो पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरे हुए है। वो दूसरे मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया था। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
वो इसी तरह का प्रदर्शन दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में करना चाहेंगे। पिछले मैच में रोहित ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
वहीं दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में छोटी लेकिन शानदार पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो भुवनेश्वर कुमार, डेब्यूटेंट अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत जैसे खिलाड़ियों के टीम में आने से प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड टीम की बात की जाये तो मोईन अली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारत के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाया था। फॉर्म में चल रहे जोस बटलर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही आउट हो गए है।
वहीं जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान जैसे बेहतरीन बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे। इंग्लैंड को अगर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल करनी है तो उन्हें इन सभी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात की जाए तो सिर्फ क्रिस जॉर्डन ही अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहे थे। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने जमकर रन दिए थे।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का फॉर्म में वापसी करना जरुरी है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें इसकी उम्मीद कम लग रही है।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन
IND vs ENG मैच डिटेल्स
स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
दिनांक और समय: 9 जुलाई शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
पिच रिपोर्ट: IND vs ENG
पिच के इतिहास को देखते हुए इस पिच पर औसतन स्कोर 160 रन के आसपास रहा है और टॉस जीतने वाली टीम ने हमेशा पहले बल्लेबाजी करना पसंद किया है।