इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट लिए। वो ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए।
एंडरसन ने 15 दिसंबर, 2002 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इसके बाद 22 मई 2003 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
2002 में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि 15 दिसंबर 2002 के बाद पैदा हुए कुछ खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है।
तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 15 दिसंबर 2002 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।
1. नसीम शाह
पाकिस्तान के वर्तमान तेज गेंदबाज नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को हुआ था। उन्होंने 2019 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 11 मैच खेले है और 39.19 की औसत के साथ 26 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।
2. नूर अहमद
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर नूर अहमद का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ था।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके अलावा अहमद आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
उन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 10 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
3. कुशल मल्ला
नेपाल के ऑलराउंडर कुशल मल्ला का जन्म 5 मार्च 2004 को हुआ था। उन्होंने 27 सितम्बर 2019 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने नेपाल के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 144.09 के स्ट्राइक रेट की मदद से 183 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 5.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने 8 फरवरी 2020 को वनडे में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक उन्होंने 8 वनडे मैच खेले है और 85 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट लिए है।
4. आर्यन दत्त
नीदरलैंड के इस गेंदबाज का जन्म 12 मई 2003 को हुआ था। दाएं हाथ के इस ऑफब्रेक स्पिन गेंदबाज ने अभी तक 11 वनडे मैच खेले है और 5.66 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट लिए है।
इसके अलावा आर्यन दत्त ने नीदरलैंड को 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 10.85 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट अपने नाम किये है।
5. विक्रमजीत सिंह
इस लिस्ट में एक और नीदरलैंड के एक और क्रिकेटर विक्रमजीत सिंह ने अपनी जगह बनाई है। इस खिलाड़ी का जन्म 9 जनवरी 2003 को हुआ था।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 9 वनडे मैच खेले है और 27.88 की औसत के साथ 251 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे है। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड को 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 16 रन अपने खाते में जोड़े है।