भारतीय टीम इस समय एजबेस्टन, बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल का बचा हुआ सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है।
इस मैच के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलगी।
सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी। सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर संभालेंगे क्योंकि इयोन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
इंग्लैंड और भारत दोनों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी। इंग्लैंड की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा क्योंकि वो अपने घेरलू मैदान पर खेल रहे है।
वहीं भारतीय टीम में भी टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है जो इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। तो आज हम आपको उन चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमा सकते हैं।
1. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। वो वास्तव में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमा सकते हैं।
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दीपक हुड्डा ने केवल 57 गेंदों में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। उनकी इसी पारी की मदद से भारत आयरलैंड का 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहा था।
उन्होंने आईपीएल 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 15 मैच खेले और 136.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 451 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने पहली पारी में 111 गेंद में 146 रन की शानदार पारी खेली थी।
हालांकि पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि इस सीरीज में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए सीरीज को 2-2 से ड्रा करवाया था।
चौथे क्रम पर अगर पंत एजबेस्टन टेस्ट वाली फॉर्म को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दोहराने में सफल हो जाते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक जड़ सकते हैं।
3. रोहित शर्मा
4 अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक लगा चुके रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगा दें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
रोहित का हालिया आईपीएल फॉर्म खराब रहा है लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉर्म हमेशा सही रही है। ऐसे में उनसे शतक की उम्मीद की जा सकती है।
4. ईशान किशन
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो बड़ी-बड़ी हिट लगा सकते हैं।
ऐसे में वो अगर इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी और इसी वजह से वो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
किशन ने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 134.02 के स्ट्राइक रेट की मदद से 524 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज है।