टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी क्रिकेटर को सफल होना है तो उन्हें धैर्य दिखाने की जरुरत होती हैं। कुछ ऐसे बल्लेबाज इस प्रारूप में देखने को मिले है जो जरुरत से ज्यादा धीमा खेले है।
वहीं कुछ ऐसे भी क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं ऐसे भी बल्लेबाज है जो क्रीज पर टिक जाते है और तेज से रन बनाते है।
ऐसे में गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। तो आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है।
1. नाथन एस्टल – 153 गेंद
न्यूजीलैंड के टॉप आर्डर क्रम के बल्लेबाज, एस्टल ने 2002 में क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। उन्होंने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 153 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था।
उन्होंने मैच में कुल 168 गेंद का सामना करते हुए 222 रन की पारी खेली। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर भी है। हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद कीवी टीम 98 रनों से मैच हार गयी थी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 81 मैच खेले है और 36.73की औसत के साथ 4702 रन बनाये है। इस दौरान वो 11 शतक, एक दोहरा शतक और 24 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. बेन स्टोक्स- 163 गेंद
स्टोक्स ने 2016 में केपटाउन में दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड ने पहली पारी में स्टोक्स के 258(198) और बेयरस्टो के150(191) रन की पारी की बदौलत 629-6 का विशाल स्कोर बनाया।
इस स्टार ऑलराउंडर ने सिर्फ 163 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में, अपनी पहली पारी में अमला द्वारा 201(477) और बावुमा द्वारा 102(148) की पारी के दम पर 627-7 रन बनाए अंत में यह मैच ड्रा हो गया था।
3. वीरेंद्र सहवाग- 168 गेंद
इस लिस्ट में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। सहवाग ने 2009 में मुंबई में तीसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 168 गेंद में दोहरा शतक जड़ दिया था।
सहवाग ने 254 गेंदों में 40 चौको और 7 छक्कों की मदद से 293 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका को पारी और 24 रन से हरा दिया था।
इस पूर्व क्रिकेटर के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 104 टेस्ट मैच खेले है और 49.34 की औसत के साथ 8586 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 23 अर्धशतक, 6 दोहरे शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है।
4. वीरेंद्र सहवाग- 182 गेंद
इस लिस्ट में एक बार फिर वीरेंद्र सहवाग अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 182 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामलें में चौथे स्थान पर काबिज है। हालांकि अंत में यह मैच ड्रा हो गया था। इस मैच में द्रविड़ ने भी 233 गेंदों में 128 रन की पारी खेली थी।
5. ब्रेंडन मैकुलम- 186 गेंद
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान मैकुलम ने 2014 में शारजाह में दूसरे टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में मैकुलम की 202(188) और विलियमसन की 192(244) रन की शानदार पारियों की मदद से 690 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैकुलम ने 186 गेंदों में पांचवें सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया था। न्यूजीलैंड टीम ने यह मैच पारी और 80 रन से अपने नाम कर लिया था।