2019 इंग्लैंड के लिए एक शानदार साल रहा क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने ये कारनामा इयोन मोर्गन की कप्तानी में करके दिखाया था जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
विदेशों से कई क्रिकेटर बेहतर लाइफस्टाइल और आमदनी की तलाश में इंग्लैंड में बस गए। तो आज हम आपको इस लिस्ट में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो पैदा दूसरे देश में हुए लेकिन इंग्लैंड के लिए खेले।
1. बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू इंग्लैंड के लिए किया। इस स्टार ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने 82 टेस्ट मैच खेले है और 36.24 की औसत से 5255 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 28 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32.85 की औसत से 177 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वर्तमान में वह इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे है।
स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 101 वनडे, 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने क्रमश: 2871 और 442 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वनडे में 74 और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट लिए है।
2. केविन पीटरसन
दक्षिण अफ्रीका में जन्में केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने इंग्लैंड को 136 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 40.73 की औसत से 4440 रन बनाये है। इस दौरान वो 9 अर्धशतक और 25 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच भी खेले है और 47.29 की औसत के साथ 8181 रन बनाये है। इस दौरान वो 23 शतक, 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने 37 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 141.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1176 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए है।
3. इयोन मोर्गन
मॉर्गन जन्म से आयरिश हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलने से पहले कुछ सालों तक आयरलैंड क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट किया था। उन्हें 2015 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी टीम बुरी तरह फेल हो गयी।
ईसीबी ने मॉर्गन में अपना विश्वास बनाए रखा और इसी का नतीज था की मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपने घर पर हुए 2019 के वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया था।
हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने कुल 379 मैच खेले है और 10,859 रन बनाये है।
4. जेसन रॉय
रॉय का जन्म डरबन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और अपने कई हमवतन लोगों की तरह, वह भी बेहतर सुविधाओं और करियर के अवसरों के कारण इंग्लैंड चले गए। रॉय 10 साल की उम्र में इंग्लैंड आ गए और धीरे-धीरे घरेलू क्रिकेट में आगे बढ़े।
इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 164 मैच खेले है और 5,466 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाबी हासिल की है।
5. जोफ्रा आर्चर
बारबाडोस में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करने से पहले दुनियाभर की कई टी20 लीग में अपना जलवा दिखाया है। आर्चर का अंग्रेजी कनेक्शन उनके पिता से है। उनके पिता इंग्लैंड से थे और उनकी माँ बारबाडोस की थी।
वो 2019 का वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि आर्चर पिछले काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 42 मैच खेले है और 87 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।