भारत में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कई ऐसे भी भारतीय बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने लंबे समय तक खेलते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में देश का नाम रोशन किया है।
इन क्रिकेटरों ने फर्स्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ही नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा दी है। फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा शतक इंग्लैंड के जैक हॉब्स ने लगाए है।
उन्होंने 834 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 50.70 के औसत की मदद से 61760 रन बनाये है। इस दौरान वो 199 शतक लगाने में कामयाब रहे है।
तो आज हम आपको उन 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए है।
1. सचिन तेंदुलकर- 310 मैचों में 81 शतक
इस लिस्ट में टॉप पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। सचिन ने मुंबई की तरफ से 310 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 57.84 के शानदार औसत की मदद से 25396 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 81 शतक देखने को मिले है। मुंबई का यह खिलाड़ी सबसे तेज 50 फर्स्ट शतक लगाने वाले दूसरा खिलाड़ी है। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 176 मैच में किया।
सचिन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 200 मैच खेले है और 53.79 की औसत के साथ 15921 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 51 शतक, 5 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक लगाए है।
2. सुनील गावस्कर- 348 मैचों में 81 शतक
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 348 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 51.46 के औसत के साथ 25834 रन बनाये है। इस इस दौरान उन्होंने 81 शतक लगाए है और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 125 मैच खेले है और 51.12 की औसत से 10122 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 34 शतक, 4 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. राहुल द्रविड़- 298 मैचों में 68 शतक
भारत की दीवार के नाम से मशहूर द्रविड़ इस लिस्ट में नंबर 3 पर अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने अपने करियर में 298 फर्स्ट मैच खेले है और 55.33 की औसत के साथ 23794 रन बनाये है। इस दौरान वो 68 शतक लगाने में कामयाब रहे है।
राहुल को ज्यादातर विदेशी पिचों पर बल्लेबाजी विभाग में स्थिरता के लिए जाना जाता था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर ज्यादा शतक बनाए हैं। यह उनके करियर की शानदार उपलब्धियों में से एक है।
इस पूर्व क्रिकेटर ने भारत के लिए 164 मैच खेले है और 52.31 की औसत के साथ 13288 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 36 शतक, 5 दोहरे शतक और 63 दोहरे शतक लगाए है।
4. विजय हजारे- 238 मैचों में 60 शतक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की इस लिस्ट में विजय हजारे भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
हजारे ने 238 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 58.38 के शानदार औसत की मदद से 18740 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 60 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं हजारे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 30 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 47.65 की औसत के साथ 2192 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है।
5. वसीम जाफर- 260 मैचों में 57 शतक
इस लिस्ट में नंबर 5 पर घरेलू दिग्गज वसीम जाफर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक थे। वसीम ने अपने अधिकांश शतक मुंबई और विदर्भ की तरफ से खेलते हुए बनाये है।
मुंबई में जन्मे इस सलामी बल्लेबाज का भारतीय सरजमीं पर रन बनाने का भी शानदार रिकॉर्ड है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वसीम जाफर के नाम 57 शतक दर्ज है।