इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। मॉर्गन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस महीने में नीदरलैंड के खिलाफ खेला था जहां वो डक पर आउट हो गए थे।
आयरिश मूल के क्रिकेटर मॉर्गन को नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले फिटनेस की समस्या थी। वह कमर की चोट का हवाला देते हुए सीरीज से बाहर हो गए थे।
मॉर्गन ने पिछले साल कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप कप खेलना चाहते हैं और भारत में 2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलने की कोशिश करना चाहते हैं।
हालांकि, उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्होंने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज में बताया की मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
You’ve changed English cricket forever.
An innovator 🏏 A motivator 💪 A champion 🏆
Your legacy will live on…#ThankYouMorgs ❤️ pic.twitter.com/a32SSvCDXI
— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2022
सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान है इयोन मोर्गन
2014 में फुल टाइम सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में नियुक्त होने के बाद, मॉर्गन इतिहास में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में उभरे है।
एडिलेड ओवल में ग्रुप मैच में 2015 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश से हारकर बाहर होने के बाद मॉर्गन ने उस समय इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच ट्रेवर बेलिस के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने उनकी कप्तानी में पिछले कुछ सालों में आईसीसी टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है।
उन्होंने घर पर 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीता। भारत में 2016 टी20 वर्ल्ड कप में रनरअप रहे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी वनडे में तीन बार सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। पहला पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में आया था जब उन्होंने 444/3 का स्कोर बनाया था।
दूसरा 2018 में प्रबल विरोधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था जब उन्होंने 481/6 का विशाल स्कोर बनाया। तीसरा नीदरलैंड के खिलाफ हाल ही में 498/4 वनडे सीरीज के पहले मैच में बना था।
यह देखा जाना बाकी है कि स्टार ऑलराउंडर मोइन अली और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर में से किसे अब मॉर्गन की जगह इंग्लैंड का कप्तान बनाया जाएगा।
इयोन मोर्गन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 248 मैच खेले है और 39.29 की औसत के साथ 7701 रन बनाये है। इस दौरान वो 14 शतक और 47 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 115 मैच खेले है और 136.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2458 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है।
मॉर्गन ने कप्तानी में किया अच्छा प्रदर्शन
इयोन मोर्गन ने 126 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 76 में जीत मिली है जबकि 40 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मैच टाई और 8 मैचों रिजल्ट नहीं निकला था।
इसके अलावा उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 42 में जीत मिली है जबकि 27 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं 2 मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला।