इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने कीवी टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते 329 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली।
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने भी 122 गेंद में 7 चौको की मदद से 55 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर जैक लीच ने 5 विकेट लिए। वहीं स्टुअर्ट बोर्ड ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो के 167 और डेब्यूटेंट ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की 97 रन की पारियों की मदद से 360 के स्कोर पर सिमट गयी।
कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिए। उनके अलावा टिम साउथी ने 3 विकेट लिए। वहीं नील वैगनर ने 2 विकेट अपने नाम किये।
दूसरी पारी में टॉम ब्लंडेल ने कीवी टीम की तरफ से बनाये सबसे ज्यादा रन
वहीं न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 326 रन के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने बनाये। उन्होंने 15 चौको की मदद से 88 रन की पारी खेली।
उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में मदद की। मिचेल ने 55 रन की पारी खेली।
वहीं पारी के 102वें ओवर की आखरी गेंद पर नील वेगनर का जैक लीच की गेंद पर आउट होना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है।
दरअसल बेन फॉक्स की जगह इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपिंग करने सैम बिलिंग्स आये और उन्होंने वैगनर का शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
यहाँ देखें वीडियो
One crazy catch! 😅
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 @SamBillings pic.twitter.com/91U64cr51b
— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
जो रुट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक की मदद से जीता इंग्लैंड
इस मैच में इंग्लैंड ने 296 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 विकेट खोये। ओली पोप ने 82, रुट ने नाबाद 86 और बेयरस्टो ने नाबाद 71 रन की पारी खेली।
जैक लीच को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
इस मैच में इंग्लैंड के स्पिनर लीच ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने पहली पारी और दूसरी पारी दोनों में 5-5 विकेट लिए थे।
वहीं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट ने जीता। उन्होंने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 329 रन बनाये और एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।