भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई के महीने में इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे का एकमात्र टेस्ट मैच 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रीशेड्यूल टेस्ट मैच है।
यह मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाये हुए है। भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 130 बार बार भिड़े हैं जिसमें से, इंग्लैंड ने 49 जबकि भारत 31 मैचों में जीत हासिल की है और 50 मैच ड्रा हुए है।
इस दौरान भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन पारियां खेली है।
तो आज हम आपको उन 5 एक्टिव भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारियां खेली है।
1. विराट कोहली- 149
2018 के इंग्लैंड दौरे के बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 287 रन पर सिमट गयी।
वहीं दूसरी पारी में विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 225 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत अपनी पहली पारी में 274 रन के स्कोर बनाने में सफल रहा।
अंत में भारत को इस मैच में 31 रन से हार का समाना करना पड़ा। विराट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 49.95 के औसत की मदद से 8043 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाए है।
2. केएल राहुल- 149
2018 के इंग्लैंड दौरे पर लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें एवं अंतिम मैच में केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार पारी खेली थी। हालांकि वो टीम को 118 रन की बड़ी हार से नहीं बचा पाए।
राहुल ने 224 गेंदों में 20 चौको और एक छक्के की मदद से 149 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा इस मैच में ऋषभ पंत ने भी 114 रन की शतकीय पारी खेली थी।
केएल राहुल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 35.37 के औसत की मदद से 2547 रन बनाये है। टेस्ट में राहुल के नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है।
3. चेतेश्वर पुजारा- 132*
इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 2018 के दौरे पर साउथेंप्टन में खेले गए चौथे टेस्ट की भारत की पहली पारी में 257 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली थी।
हालांकि भारत को इस मैच में 60 रन रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी पारी में वो मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 95 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 43.87 की औसत के साथ 6713 रन अपने नाम किये है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 18 शतक, 3 दोहरे शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है।
4. केएल राहुल- 129
2021 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 250 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 12 चौकों की मदद से 129 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को इस मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारतीय टीम यह मैच 151 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया था केएल राहुल को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
5. रोहित शर्मा- 127
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने 2021 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था।
उन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 256 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 127 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारत ने यह मैच 157 रन के विशाल अंतर से जीत लिया।
रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 46.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3137 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।