टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबा प्रारूप होता हैं एक टेस्ट मैच आम तौर पर पांच दिनों तक चलता है, जहां दोनों टीमें दो बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती हैं।
सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम को जीत का स्वाद चखने को मिलता है। अगर पांच दिनों में कोई स्पष्ट विजेता नहीं होता है, तो मैच ड्रॉ पर जाकर खत्म हो जाता हैं।
टेस्ट मैच न केवल एक खिलाड़ी के स्किल्स का टेस्ट होता है। इसके अलावा खिलाड़ी के धैर्य, समर्पण और चरित्र का भी टेस्ट होता हैं।
अपने देश के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन हर कोई इसे हासिल नहीं कर पाता हैं।
तो आज हम आपको उन पांच लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है लेकिन कभी कोई टेस्ट नहीं खेल सके।
हमने इस लिस्ट में भारत के लिए कम से कम 10 वनडे या टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया है।
युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी जो लगातार खेल रहे उनको मौके मिलने की उम्मीद है इसलिए उनको शामिल नहीं किया गया है।
1. रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कभी भी देश के लिए टेस्ट नहीं खेल पाया।
उथप्पा के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 46 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 25.94 की औसत के साथ 934 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 118.01 के स्ट्राइक रेट की मदद से 249 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 अर्धशतक दर्ज है।
2. यूसुफ पठान
यूसुफ पठान अपनी बड़ी-बड़ी हिट के लिए जानें जाते थे। उन्होंने भारतीय टीम के साथ 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप जीता। हालांकि इस ऑलराउंडर को भारत के लिए टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला।
दाएं हाथ के इस स्पिन ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 57 मैच खेले है और 27 की औसत के साथ 810 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 33 विकेट लिए है।
यूसुफ ने भारत के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 146.58 के स्ट्राइक रेट की मदद से 236 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने भारत को 12 वनडे मैच खेले है और 23.92 की औसत के साथ 287 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। इस प्रारूप में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 15 रन बनाये है। वह अभी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिल पाएगा।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे ने भारत की तरफ से 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि उनको टेस्ट क्रिकेट में मौका कभी नहीं मिला है।
उनका हालिया अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल फॉर्म खराब रहा है पर वह रणजी में काफी रन बनाते हैं। उन्हें टेस्ट में आजमाया जा सकता था पर शायद अब देर हो चुकी है।
5. मोहित शर्मा
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भारत के लिए 26 वनडे मैच खेले है और 5.46 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 31 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 4 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.04 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट चटकाए है।
मोहित ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप और 2015 के वर्ल्ड कप में देश के लिए खेले, लेकिन वो अभी टेस्ट में अपना डेब्यू नहीं कर पाए है।