हर बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे टीम के लाइनअप में उसकी बैटिंग पोजीशन का बड़ा योगदान होता हैं।
जब किसी बल्लेबाज का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं होता है तो उसके लिए अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम के अनुसार खुद को तैयार करना बहुत मुश्किल होता हैं।
अगर किसी बल्लेबाज की बल्लेबाजी की स्थिति उसकी क्षमता को परखे बिना बदल दी जाती है, तो टीम के बल्लेबाजी क्रम के लड़खड़ाने की संभावना बढ़ जाती हैं।
हर बल्लेबाज स्टेबल पोजीशन में बल्लेबाजी करना पसंद करता है ताकि उसे बार-बार अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव न करना पड़े और अपना स्वाभाविक खेल दिखा सके।
वैसे टीम के बल्लेबाजी क्रम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का योगदान भी काफी अहम होता है क्योंकि कई बार सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं और उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वालेखिलाड़ी की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती हैं।
वनडे की बात करें तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी सबसे अहम होता है और शुरुआती विकेटों की वजह से टीम को संभालने की जरूरत होती है और कभी तेज रन भी बनाने पड़ते हैं।
तो आज हम आपको 4 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखाया है।
1. रिकी पोंटिंग
आज के युवा खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी में स्थिरता लाने के लिए बहुत प्रयास करते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बल्लेबाजी में जो निरंतरता और धैर्य था, वह भविष्य में शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज में नजर आएगा।
टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने रिकॉर्ड 330 पारियां खेली और 12662 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 74 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. विराट कोहली
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने महज 190 पारियों में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के नाम 197 वनडे पारियों में तीसरे नंबर पर 10195 रन हैं।
विराट के वनडे करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक कुल 260 मैच की 251 पारियों में 58.07 के औसत के साथ 12311 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक देखने को मिले है।
विराट कोहली अपनी तेजतर्रार और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह 2 साल से अधिक समय से एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए है।
3. कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कुमार संगकारा ने अपने देश के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी पारियां खेली हैं।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 238 पारियों में कुल 9747 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 18 शतक और 66 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
4. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जैक कैलिस भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए। उन्होंने तीसरे नंबर पर भारत के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 127 गेंदों में 79 रन बनाए।
कैलिस ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 200 पारियों में 45.72 की औसत से 7,774 रन बनाये है। इस नंबर पर खेलते हुए उन्होंने 13 शतक और 57 अर्धशतक अपने नाम किए।